Annual day of the school, the children organized a colorful program and enthralled the people
रजनीश / ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। विद्यालय के वार्षिकोत्सव में बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों का मन मोह लिया तथा देश भक्ति गीतों पर बच्चों ने लोगों को थिरकने पर मजबूर किया। गुरुवार को नगर करनैलगंज के मोहल्ला गाड़ी बाजार स्थित एमए मेंमोरियल जूनियर स्कूल में वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता प्रधानाचार्य अहमद कलीम ने व संचालन रोहित ने किया। विद्यालय के नन्हे मुन्ने बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। सबसे पहले रंग-बिरंगे परिधानों में सजे बच्चों ने मनमोहक नृत्य व नाट्य मंचन की प्रस्तुति दी। जिसमें लोगों को मतदान करने के फायदे गिनाते हुये सभी को मतदान करने के लिए प्रेरित किया। कन्हैया लाल वर्मा, कमल किशोर, डॉ.मुख्तार, मुन्ना नेता, राहुल सिंह, सिरताज कुरैशी, अल्ताफ हुसैन आदि ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर विद्यालय के व्यवस्थापक रोहित, निशा, मेहजबी सहित शिक्षक, अभिभावक व छात्र-छात्राएं मौजूद रहीं।
COMMENTS