Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

महराजगंज के सिंदूरिया में चला बुलडोजर, कई दुकान और मकानों को किया गया ध्वस्त



उमेश तिवारी

महराजगंज जनपद के सिंदूरिया से परसामीर के सड़क और नहर के बीच खाली पड़े सिंचाई विभाग की जमीन पर लोगों के अवैध कब्जे को आज खाली करवा दिया गया है। 

मालूम हो कि सिंचाई विभाग खंड प्रथम ने रविवार को सिंदूरिया चौराहे पर बुलडोजेर चलाकर कई दुकान व मकानों को ध्वस्त कर दिया गया। जानकारी के मुताबिक शासन के निर्देश पर तकरीबन 200 लोगों को विभाग ने इसके पहले नोटिस भी भेजा था लेकिन अतिक्रमणकारियों ने सरकारी जमीन को खाली नही किया।

अल्टिमेटम देने के बाद भी सिंचाई विभाग की बात नही सुनी गयी जिस वजह से रविवार को बुलडोजेर चला कर विभाग की जमीन को खाली करवा दिया गया।

बता दें कि सिंदूरिया थाना से लेकर परसामीर के बीच सैकड़ों लोगों ने सिंचाई विभाग की जमीन पर कब्जा कर लिया था।


क्या बोले सिंचाई विभाग के जिम्मेदार?

सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता विनोद वर्मा ने पत्रकारों को बताया कि नहर के किनारे विभाग की जो भी जमीन खाली पड़ी है उसमें अतिक्रमण नही करने दिया जाएगा। इसके पहले 200 लोगों को नोटिस भेजा गया था जिसे आज खाली करवा दिया गया है। इसके बाद शिकारपुर चौराहे पर नहर के किनारे अतिक्रमण हटाने की तैयारी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे