Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

नवाबगंज:ग्राम प्रधान संघ ने सांसद को सौंपा 14 सूत्रीय ज्ञापन

 


पं श्याम त्रिपाठी / बनारसी मौर्या 

 गोण्डा:शनिवार को हुई बैठक के बाद रविवार को ग्राम प्रधान संघ के नवाबगंज ब्लॉक अध्यक्ष लालजी सिंह की अगुवाई में क्षेत्रीय ग्राम प्रधानों ने 14 सूत्रीय ज्ञापन कैसरगंज सांसद बृजभूषण शरण सिंह को क्षेत्र के विशनोहरपुर स्थित उनके आवास पर जाकर सौंपा। इस ज्ञापन के माध्यम से प्रधानों और प्रधान प्रतिनिधियों ने जिले भर के अधिकारियों ,कर्मचारियों के द्वारा किये जा रहें शोषण के खिलाफ सांसद बृजभूषण शरण सिंह से गुहार लगायी है। इस ज्ञापन द्वारा ग्राम पंचायतों में प्रधानों  से कराये गये पक्के कार्य जिनकी फीडींग भी हो चुकी है उनका भुगतान करने, आईडी और एमवी बन चुके लंबित पक्के कार्यों की फीडिंग एवं एफटीओ जारी करना, ग्राम पंचायतों में 60% और 40% के अनुपात में पक्के कार्यों की स्वीकृति, पंचायत सहायक, सामुदायिक शौचालय टेकर, प्रधान के मानदेय,परिषदिय विद्यालयों में साप्ताहिक भोजन और गौशाला के लिए अलग से भुगतान की व्यवस्था,ग्राम निधि के निर्माण के मेजरमेंट और स्वच्छ भारत मिशन फेज-2 के सत्यापन हेतु लिए जा रहे धन की समाप्ति, 

मनरेगा योजना के तहत कुशल श्रमिकों की मजदूरी 700 और अकुशल श्रमिकों की मजदूरी 400 करने , राज्य वित्त आयोग और प्रशासनिक सुधार आयोग की सिफारिश को लागू करना, सहायक सचिव, डाटा एंट्री आपरेटर, शौचालय केयर टेकर और प्रधान का मानदेय की अलग व्यवस्था को लेकर मुख्यमंत्री के द्वारा किये गये वादे को पूरा करना, मनरेगा योजना के तहत 05 लाख के वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृति अधिकार पंचायतों को और मनरेगा के भुगतान के लिए ग्राम प्रधानों और ग्राम पंचायत अधिकारियों को डोंगल प्रदान करना कायाकल्प योजना के लिए अलग से धन आवंटन के साथ ग्राम निधि में हस्तक्षेप ना किए जाने , बाल पुष्टाहार, राशन वितरण आदि में ग्राम प्रधान द्वारा सत्यापन सहित अन्य विभिन्न मांगे की हैं। 

सांसद कैसरगंज ने कहा कि ग्राम प्रधानों और प्रधान प्रतिनिधियों द्वारा दिए गए ज्ञापन को उन्होंने प्रधान मंत्री को भेज दिया है साथ ही इस संबध में स्वयं प्रधानमंत्री जी वो मुख्यमंत्री जी मिलकर प्रधानों की समस्या हल करने का प्रयास किया जायेगा।

इस दौरान महामंत्री चिंतामणि तिवारी,रंगेश पान्डेय,महादेव सागर, श्याम सागर, नीरज कांत पांडेय, संतोष सिंह, संतोष, जयराम, अनिमेष, गिरधारी, राजाराम, पंचमलाल, कुलदीप, बिपिन, अजय चौहान , रंजीत, विनोद, प्रीति, नबीअहमद, प्रदीप कुमार सहित विभिन्न गांवों के प्रधान और प्रधान प्रतिनिधि मौजूद रहे ।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे