Devotees gathered to worship on Mahashivaratri in Baba Ghuisarnath Dham
कुलदीप तिवारी
लालगंज प्रतापगढ़। महाशिवरात्रि के पर्व पर बाबा घुइसरनाथ धाम मे सुबह की किरण फूटी तो मुख्य मंदिर के सामने शिवभक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा। भोले नाथ के जयकारे के बीच जब भक्त भगवान घुइसरनाथ के दर्शन को आतुर हुए तो भक्तिमय नजारा अदभुत हो उठा। भीड़ के सैलाब को देख व्यवस्था मे लगे स्वयंसेवको के साथ पुलिस व पीएसी के जवानो की भी मशक्कत बढ़ गयी। वहीं श्रद्धालुओ के सुगम दर्शन को लेकर प्रशासन की भी धड़कन तब तक बढ़ी दिखी जब तक दोपहर बाद आस्था व विश्वास की बाबा धाम में उठी लहर कुछ थमी न। एसडीएम सौम्य मिश्र, तहसीलदार धीरेन्द्र प्रताप सिंह व सीओ रामसूरत सोनकर भी शिवभक्तों के महादेव के दर्शन पूजन को लेकर प्रशासनिक दीर्घा छोड धाम परिसर मे व्यवस्थाओं की नब्ज टटोलने लगे। लालगंज प्रभारी निरीक्षक कमलेश पाल तथा सांगीपुर प्रभारी निरीक्षक जितेन्द्र सिंह भी प्रबन्धो को लेकर भारी फोर्स के साथ कदमताल करते दिखे। मंदिर के प्रवेश द्वार पर श्रद्धालु महिलायें भी बाबा भोलेनाथ को जलाभिषेक करने के लिए ¬ नमः शिवाय के जाप मे मगन दिखी। शिवभक्तों ने बाबा को प्रसन्न करने के लिए बेल पत्र व धतूरा, पुष्प आदि चढ़ाते हुये घुइसरनाथ बाबा के गगनभेदी जयघोष मे रमें दिखे। श्रद्धालुओं के दर्शन पूजन मे सुरक्षाबलों के साथ स्वयंसेवी संस्थाओ के कार्यकर्ताओं के द्वारा भी व्यवस्था सुगम बनाने मे कडी मशक्कत करते देखा गया। सई नदी मे पुलिस ने बैरीकेटिंग के साथ गोताखोरो की भी ऐहतियातन व्यवस्था भी कर रखी थी। वहीं लालगंज-सांगीपुर हाईवे पर श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए डभियार तथा देउम के पास बैरियर लगाकर भारी वाहनों को बाबा धाम मे प्रवेश करने से रोकने मे पसीना-पसीना हो रही थी। पूरे धाम मे पुलिस तथा पीएसी के साथ महिला पुलिस बिंग व पुलिस की खुफिया एजेंसी को हाई अलर्ट मे देखा गया।
COMMENTS