Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

महोत्सव में भजन व संकीर्तन तथा कठपुतली नृत्य व लोकगायन पर झूमे दर्शक




कुलदीप तिवारी 

लालगंज प्रतापगढ़। बाबा घुइसरनाथ धाम मे महाशिवरात्रि की प्रातःकालीन सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी धाम मे मौजूद श्रद्धालुओं व दर्शकों के लिए मनभावन दिखी। सांस्कृतिक दल के भजन के सांस्कृतिक दल के साथ कठपुतली नृत्य व तिरंगी छटा में एकता गीत पर भावनृत्य को लोग अपलक निहारते दिखे। कलाकारों ने बाबा घुइसरनाथ की महिमा व देवाधिदेव महादेव की आराधना में जब सुरों को आगाज दिया तो कला व संस्कृति की सई तट पर धारा भी प्रफुल्लित हो उठी। गीत व संगीत को लेकर यादगार कार्यक्रम देने आयी भजन गायिका रूही गुप्ता ने सुबह सुबह लें शिव का नाम तथा ए गणेश के पापा... के साथ शिव पार्वती आराधना के सुमधुर भजन से लोगों का बडा समर्थन हासिल किया। वहीं श्रीराम द्विवेदी संदीप ने हे शम्भू बाबा मेरे भोलेनाथ.. तथा छाप तिलक सब छीनी रे.. और चिट्ठी आई है, वतन से चिटठी आई है.. की मनमोहक प्रस्तुति देकर बाबा की नगरी में श्रद्धालुओं को शिव के जयघोष व राष्ट्रीयता के उमंग में रोमांचित कर दिया। कठपुतली नृत्य का भी सराहनीय मंचन देख श्रद्धालुओं खासकर महिला श्रद्धालुओं को खासा मगन देखा गया। एकता से जुडे गायन पर भी अतिथि दीर्घा से भी कलाकारों का उत्साहवर्धन हुआ दिखा। क्षेत्रीय विधायक आराधना मिश्रा मोना ने राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी की मौजूदगी मे कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले कलाकारों को सम्मानित कर हौसला आफजाई की गयी।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे