On Mahashivaratri, MLA Mona and MP Pramod gifted crores to the area
कुलदीप तिवारी
लालगंज प्रतापगढ़। महाशिवरात्रि के पर्व पर बाबा घुइसरनाथ धाम मे अटठाईसवां राष्ट्रीय एकता महोत्सव विकास योजनाओं की भी चमक लिए दिखा। क्षेत्रीय विधायक एवं कांग्रेस विधानमण्डल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना एवं राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने डा. विजयश्री सोना के साथ विभिन्न ग्रामीण विकास परियोजनाओं के तहत एकमुश्त एक सौ इक्यावन ग्रामीण विकास से जुडी करोड़ो की परियोजनाओं की सौगात सौंपी। करोडो की विकास योजनाओं की एक मुश्त सौगात पाकर बाबा धाम मे मौजूद जनसैलाब के चेहरे पर प्रसन्नता की लहर भी दौड़ पडी दिखी। विधायक आराधना मिश्रा मोना के प्रयास से बाबा धाम में सई तट पर रीवर फ्रन्ट के लिए दो करोड तैतीस लाख की धनराशि पर्यटन मंत्रालय से मंजूर होने की घोषणा पर जमकर तालियां बजी। वहीं विधायक मोना ने लालगंज ट्रामा सेण्टर के क्रियाशील कराए जाने के लिए भी धनराशि मुहैया होने की जानकारी दी तो लोगों की तालियां भी गूंज उठी दिखी। सांसद प्रमोद तिवारी एवं विधायक मोना ने कहा कि बाबा धाम मे अभी लगातार अन्य बड़ी योजनाएं भी संचालित होती रहेगीं। जिससे पर्यटन की दृष्टि से यह धाम सबसे सुविकसित जन-सुविधाओं का आदर्श धाम कहलायेगा।
COMMENTS