देश की सुख शांति व वैभव को सदैव मजबूत बनाती आयी है हमारी राष्ट्रीय एकता: प्रमोद तिवारी



                               वीडियो


कुलदीप तिवारी 

प्रतापगढ़। महाशिवरात्रि पर बाबा घुइसरनाथ धाम मे अटठाईसवें राष्ट्रीय एकता महोत्सव की प्रातः बेला में भजन व संकीर्तन की मनोहारी प्रस्तुतियों के बीच सदभावना सभा में राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी तथा विधायक एवं सूबे की कांग्रेस विधानमण्डल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना ने राष्ट्रीय एकता की मजबूती पर पुरजोर आहवान किया।  सदभावना सभा का शुभारंभ प्रख्यात भजन गायक श्रीराम द्विवेदी संदीप के हे शम्भू बाबा मेरे भोलेनाथ की सुमुधर प्रस्तुतियों से हुआ। वहीं भजन गायिका रूही गुप्ता ने भी सुर व ताल का अनुपम समागम के बीच शिव आराधना के सुमधुर भजन से आडीटोरियम मे मौजूद हजारो हजार दर्शकों को भावविभोर कर दिया। यहां हुई विशाल सदभावना सभा को बतौर मुख्यअतिथि संबोधित करते हुये राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने कहा कि हमारी राष्ट्रीय एकता की मजबूती चिरकाल से भारत की सुख शांति व वैभव को उज्ज्वल बनाती आ रही है। उन्होनें कहा कि नये भारत के निर्माण में इसे सर्वश्रेष्ठ बनाये रखने के लिए मेलजोल की भावना को हमें निरंतर मजबूती प्रदान करनी होगी। प्रमोद तिवारी ने कहा कि बाबा घुइसरनाथ धाम से आज राष्ट्रीय एकता महोत्सव का संदेश समूचे देश को एकता के सूत्र मे संगठित होने का मार्ग प्रशस्त करने की ओर है। उन्होनें कहा कि बाबा धाम का यह एकता महोत्सव क्षेत्र और प्रदेश तथा देश को अक्षुण सांस्कृतिक एकता के साथ तिरंगे के प्रति प्रतिबद्धता का मजबूत संदेश दिया करता है। राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने क्षेत्रीय विधायक आराधना मिश्रा मोना के बाबा धाम के साथ रामपुर खास के बहुमुखी विकास में निरंतर सार्थक प्रयासों को विकास तथा अमन के वातावरण में बेहद मजबूत भूमिका भी ठहराया। अध्यक्षता करते हुए क्षेत्रीय विधायक एवं कांग्रेस विधानमण्डल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना ने कहा कि बाबा धाम से विकास तथा एकता व भाईचारे की हमारी त्रिवेणी संस्कृति को धार मिला करती है। उन्होनें अब तक हुए सत्ताईस वर्ष के लगातार एकता महोत्सव की उपलब्धियो का खाका खींचते हुये लोगों से क्षेत्र के मजबूत विकास की संरचना को सुदृढ़ करने और शांति तथा खुशहाली के लिए संकल्पबद्ध होने का भी आहवान किया। विधायक मोना ने बाबा धाम में करोड़ो की लागत से सई नदी पर रीवर फ्रन्ट तथा लालगंज ट्रामा सेंटर को क्रियाशील बनाने के लिए सरकार से करोड़ो की धनराशि अवमुक्त होने को इस महोत्सव में रामपुर खास के विकास के उत्सव की भी बडी सफलता कहा। विशिष्ट अतिथि प्रयागराज ट्रिपल आईटी की प्रो. डा. विजयश्री सोना रहीं। सभा का संचालन मीडिया प्रभारी ज्ञानप्रकाश शुक्ल ने किया। इस मौके पर ईओ पदमजा मिश्रा, बीडीओ अश्विनी सोनकर, प्रतिनिधि भगवती प्रसाद तिवारी, ब्लाक प्रमुख अशोक सिंह, चेयरपर्सन प्रतिनिधि संतोष द्विवेदी, रामबोध शुक्ल, आशीष उपाध्याय, डा. अमिताभ शुक्ल, दृगपाल यादव, रामकृपाल पासी, भुवनेश्वर शुक्ल, पप्पू तिवारी, आशुतोष मिश्र, छोटेलाल सरोज, त्रिभु तिवारी, दिनेश मिश्र आदि रहे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने