The festival of Mahashivratri was celebrated with enthusiasm and devotion in the Gaura Chowki Shiva temple.
अशफाक आलम
गौरा चौकी गोंडा : क्षेत्र में महाशिवरात्रि का पर्व हर्षोल्लास व श्रद्धा के साथ मनाया गया । क्षेत्र के शिवालयों में जल चढ़ाने के लिए तड़के से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जमा होनी शुरू हो गई थी । सुबह होते होते जलाभिषेक करने वाले श्रद्धालुओं कि मंदिर परिसर में भारी भीड़ जमा हो गई जहां श्रद्धालुओं ने लाइन लगाकर बारी बारी जल चढ़ाया और पूजा अर्चना की ।वही महाशिवरात्रि के पर्व को लेकर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रही ।
बभनान रोड गौरा चौकी में स्थित शिव मंदिर क्षेत्र के सबसे पुरानी मंदिरों में से एक है जहां बरसों से पूजन अर्चन का काम होता चला आ रहा है । महाशिवरात्रि के पर्व पर शनिवार तड़के से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ मंदिर परिसर में जमा हो गई जहां श्रद्धालु लाइन में लगकर बारी बारी से शिवलिंग पर जलाभिषेक करते रहे । महिलाओं की भारी भीड़ को देखते हुए गौरा चौकी इंचार्ज दिनेश कुमार राय सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कड़ा इंतजाम किया हुआ था ।
COMMENTS