Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

चंदनचौकी पहुंचे डीएम, जनजातीय क्षेत्र में की विकास कार्यक्रमों की पड़ताल



आनंद गुप्ता 

पलिया कलां खीरी 25 फरवरी। शनिवार को डीएम महेंद्र बहादुर सिंह, एडीएम संजय कुमार सिंह के साथ तहसील, ब्लॉक पलिया के सुदूरवर्ती क्षेत्र जनजातीय क्षेत्र चंदनचोकी पहुंचे, जहा उन्होंने एकीकृत जनजाति विकास परियोजना में अफसरों के साथ बैठक की। डीएम ने जनजातीय क्षेत्र में स्थलीय भ्रमण कर पड़ताल करते हुए विकास कार्यक्रमों की जमीनी हकीकत जानी।


डीएम ने परियोजना से जुड़े जनजातीय क्षेत्र (गांवो) में केंद्र, प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओ के क्रियान्वयन, बॉर्डर एरिया डेवलपमेंट के तहत कराए विकास कार्यक्रमों की गहन समीक्षा की, संबंधित को जरूरी निर्देश दिए। डीएम के पूछने पर परियोजना अधिकारी यूके सिंह ने गांव वार जरूरी जानकारी दी।


डीएम ने कहा कि अधिकारी टीम भावना से मिशन मोड में काम करते हुए जनजातीय क्षेत्र में विकास कार्यक्रमों को आगे बढ़ाएं। विकास कार्यक्रमों का जमीनी स्तर पर क्रियान्वयन गुणवत्ता व समयबद्धता सुनिश्चित हो, कोई भी पात्र व्यक्ति योजनाओं से वंचित ना रहने पाए। एडीएम संजय सिंह ने कहा कि विकास कार्यक्रमों में तेजी लाकर जनजातीय क्षेत्र को विकसित बनाए। बैठक में एसडीएम पलिया कार्तिकेय सिंह,  तहसीलदार आशीष  सिंह, परियोजना अधिकारी यूके सिंह, सहित अन्य अफसर मौजूद रहे।


श्री गुरु गोरखनाथ यात्रा चिकित्सा शिविर के समापन पर डीएम ने किया चिकित्सकों से संवाद

इसके बाद डीएम महेंद्र बहादुर सिंह चंदन चौकी स्थित प्रताप नारायण मिश्र स्मारक सरस्वती विद्या मंदिर पहुंचे, जहां दो दिवसीय श्री गुरु गोरखनाथ यात्रा चिकित्सा शिविर के समापन पर नामचीन चिकित्सकों से संवाद किया। डीएम ने जनजातीय क्षेत्र में आयोजित दो दिवसीय चिकित्सा शिविर की सराहना की।


बताते चले कि 24 फरवरी से शुरू दो दिवसीय  स्वास्थ्य शिविर में प्रदेश के नामचीन चिकित्सा संस्थानों के महिला रोग विशेषज्ञ, बाल रोग विशेषज्ञ, वरिष्ठ सर्जन सहित सैकड़ों चिकित्सक मौजूद रहे। सभी स्वास्थ्य शिविरों में लगभग हजारो की तादात में मरीजों का विभिन्न बीमारियों की जांच की गई। इसके बाद नि:शुल्क दवा वितरित की गई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे