वेदव्यास त्रिपाठी
प्रतापगढ़ जिले के थाना जेठवारा अंतर्गत भावनपुर में दो बाइकों में हुई आमने- सामने की टक्कर में एक बाइक पर सवार डेरवा बाजार निवासी अजय मोदनवाल और उनकी 10 वर्षीय पुत्री की दुखद मौत हो गई तथा उनके साथ जा रही उनकी पत्नी और 8 वर्षीय बेटा घायल हो गए। जबकि दूसरी बाइक पर सवार दो युवक भी घायल हो गए। दुर्घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची जेठवारा पुलिस ने सभी घायलों को इलाज हेतु जिला अस्पताल भिजवाया तथा दुर्घटना में मृत पिता पुत्री के शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया। पुलिस द्वारा अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
Tags
खबरे