Grand bike procession of Shiva devotees for city tour from Ramjanki Chowk
उमेश तिवारी
महराजगंज:श्रीराम जानकी मंदिर के वार्षिकोत्सव एवं मंदिर प्रांगण में नवनिर्मित बाघम्बरधारी भगवान भोले नाथ जी के स्थापना के मौके पर युवा शिव भक्तों ने आज भगवा ध्वज के साथ नगर भ्रमण व धर्म स्थापना हेतु बाइक रैली निकाली, वहीं आज पूरा नगर हर हर महादेव एवं बाघम्बरधारी भगवानः भोले नाथ की जयकारों से गूंज उठा।
बताते चले कि, करीब 3 बजे से ही नगर के विभिन्न वार्डो के सैकड़ों युवा धर्म प्रेमी शिव भक्त मन्दिर परिषर में अपने अपने बाइक लेकर उपस्थित हो गए, मंदिर पहुंचे बाइक पर भगवा ध्वज को बांधते हुये लोगों ने हर हर महादेव के नारे लगाए।
सबसे पहले रामजानकी मन्दिर के महंत बाबा शिवनारायण जी महाराज ने बाइक रैली को नगर भ्रमण के लिए रवाना किया, इस दौरान युवा वरिष्ठ भाजपा नेता संजीव जायसवाल, वरिष्ठ भाजपा नेता कृपाशंकर कान्दू ने बाइक रैली के स्वागत में मुख्य रूप से नजर आए।
इस मौके पर मुख्य रूप से भाजपा जिला सहसंयोजक रवि वर्मा, आईटी सेल के धर्मेन्द्र जायसवाल, कृष्णा जायसवाल, पुजारी शिवम दास, रिंंकू दूबे, जितेन्द्र मणि त्रिपाठी, कुलदीप पाठक, अमन मद्धेशिया, मुकेश मद्धेशिया आदि की भूमिका सराहनीय रही।
COMMENTS