Junior Bar Association team won by 8 wickets in bar-bench cricket match at District Stadium
वेदव्यास त्रिपाठी
खबर प्रतापगढ़ से है जहां जूनियर बार पुरातन एसोसिएशन प्रतापगढ़ एवं जुडिशियली प्रतापगढ़ बार बेंच का मैत्री मैच जिला स्टेडियम में खेला गया। जिसमें बेंच के कप्तान जनपद न्यायाधीश, उपकप्तान सीजेएम प्रतापगढ़ एवं बार की तरफ से कप्तान जूनियर बार अध्यक्ष इंदुभाल मिश्र और उपकप्तान संतोष नारायण मिश्र महामंत्री रहे इस रोमांचक मैच में जूनियर बार टीम अपने प्रतिद्वंदी वेंच टीम को 8 विकेट से पराजित किया। इस मैत्री मैच को देखने के लिए तमाम जनसमुदाय एवं अधिवक्ता ओम प्रकाश मिश्रा आचार्य अयोध्या प्रसाद मिश्र राधेश्याम शुक्ल शिव प्रकाश मिश्रा सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
COMMENTS