अलीम खान
अमेठी, जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिला गंगा समिति एवं जिला वृक्षारोपण/पर्यावरण समिति की बैठक आयोजित हुई। जिला गंगा समिति की बैठक में सदस्य सचिव प्रभागीय वनाधिकारी ने जिला गंगा समिति द्वारा गंगा नदी और इसकी प्रमुख सहायक नदियों के पुनरुद्धार, संरक्षण, मरम्मत और पुनर्वासन के लिए किए जाने वाले कार्यों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। जिलाधिकारी ने विभिन्न विभागों को निर्देशित किया कि नदियों के किनारे एवं घाटों पर नियमित सफाई हो तथा नदियों में कचरा आदि न डाला जाये, गोमती नदी में पशुओं के मृत शरीर प्रभावित ना हो इसके नियंत्रण के उपाय किए जाएं, नदी के संतुलन को बनाए रखने के लिए मछुआरों को मछली पकड़ने हेतु निर्धारित मानक के जाल के अतिरिक्त अन्य महीन जालों को लगाने से उन्हें रोका जाए ताकि अन्य जलीय जीवो एवं पादपों का संरक्षण सुनिश्चित हो सके, सभी सम्बन्धित विभाग अपनी कार्ययोजना अगली बैठक में प्रस्तुत करें। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी सान्या छाबड़ा, प्रभागीय वनाधिकारी डी0एन0 सिंह, जिला विकास अधिकारी तेजभान सिंह, उपायुक्त स्वतः रोजगार सुनील तिवारी सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ