Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

बस्ती: वाहिद अली सिद्दीकी का पार्टी नेताओं ने किया फूल मालाओें के साथ स्वागत



सुनील उपाध्याय 

बस्ती ।  शनिवार को उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश महासचिव डा. वाहिद अली सिद्दीकी का पार्टी कार्यालय पर कांग्रेस नेताओं, कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं के साथ स्वागत किया।

डा. वाहिद अली सिद्दीकी ने पार्टी नेताओं, कार्यकर्ताओं का स्वागत करते हुये कहा कि पार्टी की मजबूती के लिये सबको मिलकर अपनी भूमिका निभानी होगी। कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता बदलाव तो चाहती है किन्तु उसके पास मजबूत विकल्प का अभाव है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं को मतदाताओं का भरोसा जीतना होगा तभी 2024 में लक्ष्य हासिल होंगे और देश, प्रदेश की जनता को नफरत, उत्पीड़न की राजनीति से मुक्ति मिलेगी।

कांग्रेस नेता डा. वाहिद अली सिद्दीकी का स्वागत करने वालों में मुख्य रूप से महफूज अली, सलाहुद्दीन, शौकत अली, अलीम अख्तर, हाफिज मोहम्मद युनुस, अहमद अली, मोहम्मद इमरान, मो. अशरफ अली, महबूब हसन, नजीर अहमद, इम्तियाज रायनी, मनोज चौधरी, एजाज अली, मनोज पाण्डेय,  के साथ ही अनेक कांग्रेस नेता शामिल रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे