प्रदेश अध्यक्ष महिला सभा रीबू श्रीवास्तव का पूर्व प्रमुख विनय सिंह ने बुके देकर किया स्वागत



वेदव्यास त्रिपाठी 

प्रतापगढ़ समाजवादी पार्टी कार्यालय मीराभवन पर रीबू श्रीवास्तव प्रदेश अध्यक्ष समाजवादी महिला सभा का भव्य स्वागत किया गया । नि. महिला जिला अध्यक्ष महिमा गुप्ता और पूर्व ब्लाक प्रमुख शांति सिंह ने महिला कार्यकर्ताओं के साथ माला पहनाकर उनका स्वागत किया। समाजवादी महिला सभा की बैठक में  रीबू श्रीवास्तव महिलाओं के ऊपर उत्पीड़न की बात की और आज की महिला विरोधी सरकार के बारे में बताया और उन्होंने यह बात कही की महिलाएं ही हर घर की पहली अध्यापक, माता और  सभ्य समाज के बारे में बताती है परंतु इस सरकार में महिलाओं के ऊपर आए दिन उत्पीड़न, बलात्कार जैसे वारदात किए जा रहे हैं हम सभी लोगों को एकत्र होकर इस दमनकारी सरकार को उखाड़ फेंकना है और एकजुट होकर समाजवादी पार्टी के साथ खड़ा रहना है इस अवसर पर समाजवादी निवर्तमान जिलाध्यक्ष छविनाथ यादव, पूर्व प्रमुख सदर विनय सिंह,ऊषा सिंह उर्मिला यादव,  अनुप्रिया, रीता गुप्ता,आशुतोष पांडे, गुलफाम खान ,समीम खान,   इरफान खान, राज बहादुर पटेल, निसार अहमद, निवर्तमान मीडिया प्रभारी वकार अहमद आदि लोग मौजूद रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने