Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

आदिगंगा सई व गंगासागर से जल भरकर बाबा को अर्पित करेंगे महाशिवरात्रि पर शिवभक्त



कुलदीप तिवारी 

लालगंज, प्रतापगढ़। महाशिवरात्रि पर बाबा घुइसरनाथ धाम मे श्रद्धालुओं के जलाभिषेक के सुविधाजनक प्रबन्धो को लेकर गुरूवार को भी प्रशासनिक मशक्कत धाम मे तेजी से दिखी। महाशिवरात्रि के ठीक एक दिन पहले बाबा धाम मे बडी संख्या मे श्रद्धालु रैनबसेरा किया करते है। श्रद्धालुओं के रैनबसेरा को देखते हुए पुलिस सुरक्षा की दृष्टि से तैयारियो मे जुटी है वहीं महोत्सव आयोजन समिति की ओर से भी श्रद्धालुओं के पेयजल प्रबन्धो आदि पर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। श्रद्धालु आदिगंगा सई नदी तथा गंगासागर से भी जल भरकर बाबा का जलाभिषेक करेंगे। सई नदी तट पर एहतियातन खतरे के निशान के समीप बैरियर लगेगा, वहीं गंगा सागर मे श्रद्धालुओं के लिए पर्याप्त जल भी प्रवहमान दिखेगा। परिक्रमा मार्ग को भी चाक चौबंद किया जा रहा है। लालगंज से बाबा धाम के हाइवे की दोनो पटरियों पर भी लोक निर्माण विभाग को मरम्मत का कार्य शुरू करते देखा गया। एकता महोत्सव मे इस बार कई प्रदेश की सांस्कृतिक झांकियो के साथ चोटी के कलाकारो का भी जलवा बिखरेगा। इसे देखते हुए सांस्कृतिक रंगमंच की भी साजसज्जा आकर्षक बनायी जा रही है। पैदल यात्री सेतु के बाबा धाम के तटवर्ती छोर पर रंग बिरंगा फव्वारा भी इस बार श्रद्धालुओं के लिए ग्लैमर मे होगा। बाबा घुइसरनाथ धाम ट्रस्ट के अध्यक्ष एवं सांसद प्रमोद तिवारी तथा क्षेत्रीय विधायक आराधना मिश्रा मोना भी लगातार यहां हो रही तैयारियो का अपडेट लेने मे लगे हुए हैं। सांसद प्रमोद तिवारी के निर्देश पर मेला संयोजक एवं प्रतिनिधि भगवती प्रसाद तिवारी आयोजन समिति के कार्यकर्ताओं के साथ व्यवस्थाओं को अंतिम रूप देने मे मशगूल दिखे। सांसद प्रमोद तिवारी आज महोत्सव की पहली शाम सत्रह फरवरी को बाबा धाम पहुंचेगे। राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी के द्वारा बाबा धाम मे शुरू कराया गया यह महोत्सव उनकी सालाना कार्ययोजनाओं का ड्रीम हुआ करती है। वहीं महाशिवरात्रि के पर्व को लेकर बाबा धाम मे संत महात्माओ का भी जमघट शुरू हो गया है। बाबा धाम मे तीन दिवसीय राष्ट्रीय एकता महोत्सव को लेकर जलनिगम तथा स्वास्थ्य एवं पुलिस के साथ आयोजन समिति अपने अपने प्रबन्धों को सुनिश्चित करने के लिए गुरूवार से दिन रात एक करती भी देखी जा रही है। महाशिवरात्रि के दिन लालगंज में बड़े वाहनो का रूट डायवर्जन भी होगा। वहीं महोत्सव को देखते हुए लालगंज से बाबा घुइसरनाथ धाम तक आज शुक्रवार से रविवार तक अण्डे मछली तथा मांस आदि की दुकानों को प्रतिबंधित भी किया गया है। बाबा धाम में श्रद्धालुओं की महाशिवरात्रि पर अधिकता की संभावना को लेकर प्रशासन लालगंज से बाबा धाम के बीच डभियार तथा सई पार देउम चौराहे पर आज शनिवार की रात से बैरियर के जरिए बड़े वाहनो का प्रवेश वर्जित करने की भी कार्ययोजना के मंथन में दिखा। महाशिवरात्रि एवं राष्ट्रीय एकता महोत्सव को लेकर शनिवार से बाबा धाम मे पुलिस व पीएसी का भी कड़ा पहरा नजर आयेगा। सीसी कैमरे की निगरानी के बीच सांगीपुर, लालगंज, उदयपुर, संग्रामगढ़, लीलापुर थानों की फोर्स के साथ पीएसी के साथ जल पुलिस, ट्रैफिक पुलिस, फायर सर्विस की भी अतिरिक्त तैनाती की गयी है। मुख्य मंदिर मे महाशिवरात्रि के दिन बाबा के दर्शन के लिए महिला श्रद्धालुओं की अलग पंक्ति के लिए भी मंदिर गेट से प्रबन्ध किया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे