Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

ऐतिहासिक बना महाशिवरात्रि पर्व पर निकला शिव बारात, देर शाम को हुई शिवलिंग की प्राण प्रतिष्ठा



उमेश तिवारी

 महराजगंज:अंतर्राष्ट्रीय महत्व के स्थान भारत नेपाल बार्डर पर स्थित सरहदी नगर पंचायत सोनौली के प्राचीन मंदिर श्रीराम जानकी मंदिर प्रांगण में नवनिर्मित भव्य शिव मंदिर में शिवलिग, माता पार्वती सहित अन्य देवी देवता की प्राण प्रतिष्ठा एवं स्थापना को लेकर दोपहर में जहां दर्जनो झाकियो के साथ भव्य शोभा यात्रा निकाली गयी, वही नगर के विभिन्न वार्डो के हजारों की संख्या में शिव भक्तों ने अपनी ऐतिहासिक उपस्थिति दर्ज कराई।


आज शुक्रवार को श्रीराम जानकी मंदिर परिसर से एक विशाल शोभा यात्रा निकाली गई। शोभा यात्रा मंदिर परिसर से ढोल नगाड़े के साथ युवाओं द्वारा अपने कला का प्रदर्शन करते हुए दर्जनभर विभिन्न तरह की झांकियों के साथ संकट मोचन श्री हनुमान जी की अगुवाई में रामजानकी मन्दिर परिषर स्थित शिव मंदिर से मुख्य मार्ग शिव मंदिर निकट इंडिया कस्टम से नोमेन्स लैंड होते हुये काली मंदिर प्रांगण में स्थापित शिव मंदिर से एसएसबी रोड स्थित शिव मंदिर एवं श्यामकाठ शिव मंदिर की परिक्रमा करते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग के बुद्घचौक से होकर शोभा यात्रा यात्रा पुनः सोनौली मंदिर में सम्पन्न हुआ।




आज के इस शोभायात्रा ने नगर में इतिहास रचते हुये करीब 6 किमी यात्रा की, इस शोभा यात्रा के दौरान युवा, महिला, पुरुष एवं बच्चों ने हर हर महादेव के नारे लगाए और भक्तिमय संगीत से पूरा नगर गूंज उठा।




शोभा यात्रा का नेतृत्व स्वयं श्री राम जानकी मंदिर के महंत बाबा शिव नारायन दास जी कर रहे थे। इस शोभायात्रा में आज सोनौली नगर के हजारो लोगो ने लोग बड़ी संख्या में लोग शरीक हुए। आज यह भी कहा जा सकता है कि नगर का यह पहला मौका है जिसमें हजारो लोगों का जनसैलाब उमड़ पड़ा है।


शोभायात्रा में शामिल लोगों के लिए बसपा नेता दीपक बाबा ने शोभायात्रा में शरीक लोगों का स्वागत करते हुए फलाहार व पानी वितरण किया।


वहीं शोभायात्रा मन्दिर पहुचने के पश्चात नवनिर्मित शिव मंदिर में शिव लिंग के साथ ही माता पार्वती एवं अन्य देवताओं की स्थापना व प्राण प्रतिष्ठा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ संपन्न की गई।


इस शोभायात्रा में पुजारी बाबा शिवम दास,पंडित कुलदीप पाठक, कृपाशंकर मद्धेशिया, व्यापारी नेता बबलू सिंह, महेंद्र जायसवाल, समाजवादी नेता बैजू यादव, भाजपा नेता गणेश जायसवाल, रमेश जायसवाल, वकील अहमद, प्रेम जायसवाल, रवि वर्मा, राजू गुप्ता, श्रीश पांडे, राजू भारती, संजीव जायसवाल, अहद खान सहित नगर के हजारो युवा और गणमान्य नागरिक एवं व्यापारी मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे