Student's body found hanging from latch in Ashram Method School
सुनील उपाध्याय
बस्ती।जिले मे गरीब और होनहार बच्चो के लिए सरकार ने राजकीय आश्रम पद्वति स्कूल की स्थापना को ताकि ऐसे बच्चो को कम से कम खर्च में अच्छी शिक्षा देकर उनकी प्रतिभा को निखारा जा सके। बस्ती जनपद में भी राजकीय आश्रम पद्वति स्कूल की शुरुवात हुई जिसमे करीब चार सौ के करीब बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे है। बस्ती आश्रम पद्धति विद्यालय में एक छात्र के द्वारा मफलर से कमरे में आकर फांसी लगा लेना ये अपने आप में स्कूल की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कई सवाल खड़ा करता है। सोनहा थाना क्षेत्र के भानपुर बैडवा समय माता के स्थान के पीछे स्थित आश्रम पद्धति विद्यालय में 15 वर्षीय कक्षा आठवीं का छात्र कृष्णा त्रिपाठी पुत्र संजय त्रिपाठी निवासी गांव जगदीश पुर उर्फ लहुरादेवा थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद खलीलाबाद का शव देर रात विद्यालय में स्थित छात्रावास के छत के पंखे में 18 फरवरी को मोफलर के सहारे संदिग्ध परिस्थितियों में झूलता हुआ मिला। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे थाना सोनहा के निरीक्षक व उपजिलाधिकारी भानपुर ने दरवाजा को तोड़कर शव को नीचे उतरवाया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल कर रही है। विद्यालय में प्रिंसिपल प्रमोद कुमार ने बताया मृतक छात्र 2021 से विद्यालय में शिक्षा ग्रहण कर रहा था। वह आठवीं का छात्र था। मृतक शनिवार सायं 7 बजे के करीब छात्रों के साथ विद्यालय के भोजनालय में भोजन करके आया था और बच्चे इधर उधर कमरे में चले गये जब कि वह कमरे में अकेला था। यह कमरा नंबर 10 में रहता था, इसमें कुल 8 बेड है , इस कमरे में केवल 5 बच्चे रहते थे। कमरे के जंगले में लगा शीश टूटा था किसी बच्चे की निगाह उस पर गई तो देखा वो फांसी पर झूल रहा है।
इस मामले की जांच में आज ज्वाइंट डायरेक्टर पीके त्रिपाठी पहुंचे पहुंचे हैं उन्होंने कहा कि मामले का निष्पक्ष जांच कराई जाएगी फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज सहित अन्य तमाम तथ्यों को इकट्ठा कर रही है जो भी इसमें दोषी पाए जाएंगे उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
COMMENTS