The woman of Maharajganj district got justice
उमेश तिवारी
महराजगंज:डीएम की मौजूदगी वाले समाधान दिवस में महिला का हंगामा, आत्महत्या का प्रयास" महराजगंज से लेकर लखनऊ तक हड़कंप मच गया।
बताते चलें कि सोमवार को जिलाधिकारी की मौजूदगी वाले समाधान दिवस में गजब हो गया। निचलौल ब्लाक के ग्राम सभा की गिरहिया की एक महिला का रास्ता गांव के ही कुछ दबंगों ने कब्जा कर बंद कर दिया है। महिला थाने-तहसील का चक्कर लगा-लगा परेशान हो गयी। थक हार उसने आत्महत्या का मन बनाया और डीएम की मौजूदगी वाले समाधान दिवस में आत्महत्या करने का नाकाम प्रयास किया। महिला अपने ऊपर मिट्टी का तेल डाल अपना जीवन समाप्त करना चाहती थी लेकिन वहां मौजूद लोगों की सूझ-बूझ से महिला अपने ऊपर मिट्टी का तेल नहीं छिड़क पायी।घटना को देखते हुए
प्रशासनिक अमला सक्रिय हो गया और देखते ही देखते दबंगों पर मुकदमा अपराध संख्या 86/23 धारा 447 भादवि के तहत एफआईआर दर्ज की गयी। यही नहीं राजस्व व पुलिस टीम द्वारा नायब तहसीलदार निचलौल के नेतृत्व में मौके पर पहुंच दबंगों का अतिक्रमण भी आनन-फानन में हटा दिया गया।
COMMENTS