This mobile center gave huge discount on mobile on the occasion of Holi
संदीप कुमार गुप्ता
मोतीगंज गोंडा :आपको सुनने में जरूर अटपटा लगेगा लेकिन मोतीगंज बाजार में सईद मोबाइल सेंटर के मालिक ने रंग बिरंगे होली के त्योहार के अवसर पर चलाया छूट मे दे रहे हैं एंड्राइड मोबाइल उन्होंने बताया कि होली के अवसर पर हमारे यहां किस्त पर भी लोग मोबाइल खरीद सकते हैं और मोबाइल खरीद पर ₹500 की छूट उन्होंने अपने फेसबुक के माध्यम से लोगों को यह जानकारी दी उन्होंने कहा कि इस समय मोबाइल का जमाना चल रहा है और ज्यादातर लोग पैसे ना होने के कारण एंड्राइड मोबाइल नहीं खरीद पा रहे हैं इसीलिए हमने ₹1000 कम दामों पर मोबाइल देने का प्लान बनाया और जिसके पास कम पैसे हो वह किस्त पर भी मोबाइल ले सकते हैं सोशल मीडिया पर इनके बयान तेजी से और लोग उनके दुकानों पर पहुंच रहे हैं मोबाइल भी खरीद रहे हैं यह योजना सीमित समय के लिए ही है
COMMENTS