Old photo became trouble, again viral in social media
वीडियो
गोण्डा:सावधान..…अगर कोई आपको कोई अवैध समान देकर उसका फोटो खींचे तो आप सावधान हो जाइए । वर्ना संबंधों में दरार आने पर आपके उस फोटो का दुरुपयोग करके आपको फंसाया भी का सकता है। ऐसा ही एक मामला गोंडा जनपद के तरबगंज में देखने को मिला है। जहां विपक्षी ने पुरानी फोटो वायरल कर दूसरे पक्ष को फंसाने का प्रयास किया है। बताते चलें कि शोसल मीडिया में असलहा लहराते एक फोटो तेजी से वायरल हो रहा है। इस फोटो के बाबत पीड़ित ने ने जो बताया उसे सुनकर आपके होश उड़ जायेंगे।बताया जाता है कि, वायरल फोटो वर्ष 2013 में विपक्षी के द्वारा बनाया गया था। जिसके वायरल होने के उपरांत तरबगंज थाना में आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही हुई थी।
इस बार फोटो वायरल होने का मामला कुछ और ही है। पीड़ित का गांव में जमीनी विवाद चल रहा है।पीड़ित से मिले वीडियो के मुताबिक पीड़ित अपने दुकान पर था । इस दौरान विपक्षियों ने पीड़ित के घर धावा बोल दिया। लाठी व राड से पीड़ित के परिवार की पिटाई कर दी। दोनों पक्षों से हुए मार पीट का मुकदमा तरबगंज पुलिस ने दर्ज कर लिया। लेकिन विपक्षियों को यह नागवार गुजरा। विपक्षी ने वर्ष 2013 में खींची फोटो को वायरल कर दिया। जिससे दूसरे पक्ष पर विधिक कार्यवाही अत्यधिक हो सके। इस बाबत पीड़ित ने मुख्यमंत्री पोर्टल सहित उच्चाधिकारियों से गुहार भी लगाई है।
COMMENTS