Two motorcycles collided head-on, one died, the other escaped leaving the motorcycle
अशफाक आलम
गौरा चौकी गोंडा! दो मोटरसाइकिल में आमने सामने टक्कर में एक मोटरसाइकिल सवार की मौत दूसरा मोटरसाइकिल छोड़कर फरार हो गया।
मामला खोडारे थाना क्षेत्र के चंद्रदीप रोड पर इस्लामपुर के पास की है बृहस्पतिवार को दोनों तरफ से आ रहे मोटरसाइकिल सवार की आपस में जोरदार टक्कर हो गई जिसमें मौके पर एक की मौत हो गई और दूसरा मोटरसाइकिल छोड़कर फरार हो गया खोड़ारे पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर सबकी पंचनामा कर कार्रवाई शुरू कर दी है मृतक पवन पुत्र उदय राज निवासी बडोलीपुर का बताया जा रहा है मृतक की सूचना उसके घर पर पहुंचने पर परिजनों में कोहराम मच गया पुलिस ने बताया कि मृतक के परिजनों से तहरीर मिली है मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी!
COMMENTS