Villagers raised slogans demanding the construction of swampy road
आनंद गुप्ता
पलियाकलां-खीरी।पलिया तहसील क्षेत्र के थारू गांव सूरमा के ग्रामीणों ने जर्जर रोड का निर्माण ना होने पर शासन प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। ग्रामीणों का कहना था कि जरा सी बारिश में उनकी कच्ची रोड दलदल का रूप ले लेती है जिससे उन्हें व उनके बच्चों को निकलने में खासा दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। आदिवासी ग्रामीणों ने रोड के जल्द निर्माण कराए जाने की मांग की है। दुधवा टाइगर रिजर्व के जंगल के बीच बसे आदिवासी जनजाति के गांव अभी भी मूलभूत सुविधाओं से कोसों दूर है। किसी गांव में लाइट की व्यवस्था नहीं है, तो किसी गांव में रोड तो कहीं पीने के शुद्ध पानी की। रोड निर्माण की मांग को लेकर थारू गांव सूरमा निवासी दर्जनों ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। आक्रोशित ग्रामीणों ने शासन प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। ग्रामीणों का कहना था कि उनके गांव को जाने वाली मुख्य रोड कच्ची है जरा सी बारिश में रोड दलदल का रूप ले लेती है जिससे उनके अलावा स्कूल जाने वाले उनके बच्चों को निकलने में समस्याओं का सामना करना पड़ता है ग्रामीणों ने जल्द रोड के निर्माण की मांग की है।
COMMENTS