5 मई को बौद्ध पूर्णिमा महोत्सव मनाए जाने हेतु की गई बैठक तैयारियां पूरी



जनक राम वर्मा 

अलावल देवरिया गोंडा। पंडरी कृपाल ब्लाक अंतर्गत आने वाले ग्राम सभा सिसऊर अन्दूपुर क्षेत्र में स्थित मा० रामकरन वर्मा बुद्ध विहार में 5 मई को बौद्ध पूर्णिमा महोत्सव मनाने को लेकर हुई बैठक तैयारियां पूरी।

मा० रामकरन वर्मा बुद्ध विहार के प्रबंधक व टैक्स एडवोकेट नंदकिशोर वर्मा ने बताया कि 5 मई को महापुरुषों के जयंती मनाने की तैयारी पर व बुद्ध पूर्णिमा महोत्सव मनाने के लिए एक बैठक किया गया और बैठक में दूर दराज से आये हुए लोगों ने अपना अपना  विचार रखा। उन्होंने बताया कि आरक्षण, शिक्षा, कोलेजियम व संविधान पर चर्चा हुई। जिसमें चक्रवर्ती सम्राट अशोक महान जयंती के आयोजक काशीराम मौर्य, ग्राम लोहारी ,बनकटी, रामनगर, राजकिशोर मौर्य, गोलू मौर्य, राम प्रसाद वर्मा प्रबंधक, राकेश कुमार ,(कटरा बाजार) राम दल पटेल, राज करन वर्मा, रघुनाथ वर्मा, विक्रम प्रसाद वर्मा, विद्या प्रसाद गुरु जी,,किशोरी लाल मास्टर, राम कुमार राव, राम मूर्ति बौद्ध, कामता प्रसाद पाल,  संचित वर्मा, बी.पी. बिवेक , सुनीता विवेक, सविता वर्मा, अध्यक्ष ,माता सावित्री फाउंडेशन, जिला-गोंडा, जयराम सुमन,मैनेजर साहब, एम.एल. गौतम, चन्द्र गुप्त मौर्य,  गुरु प्रसाद मौर्य, ओमकार वर्मा , टैक्स एडवोकेट, अनूप भाई पटेल,  राम शरण गौतम, बच्चा राम बौद्ध, डा0बब्लू गौतम, बचछराज वर्मा, दर्शन वर्मा, विधानसभा महासचिव, बजरंगबली प्रसाद, गया प्रसाद वर्मा, हंसराम वर्मा प्रबंधक,राम कुमार चौरसिया, रघुनाथ यादव, हरेंद्र चौहान सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।मंच का संचालन मा.ए.के.नन्द जी ने किया। कार्यक्रम के समापन पर बुद्ध विहार के प्रबंधक नन्द किशोर वर्मा टैक्स (एडवोकेट) ने आऐ हुए सभी धम्म मित्रों का आभार प्रकट किया।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने