Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

एड्स, टी.बी. की जांच कर मरीजो को दिया निःशुल्क औषधि



सुनील उपाध्याय 

बस्ती। राज्य एड्स नियंत्रण सोसाइटी लखनऊ के सहयोग से एवं जिला क्षयरोग अधिकारी डा० ए०के० मिश्रा के निर्देशन में ग्रामीण विकास सेवा समिति बस्ती द्वारा विकास खण्ड- राम नगर के गांव- शंकरपुर में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।

 स्वास्थ्य शिविर का शुभारम्भ श्रीमती लक्ष्मी सिंह ने  फीता काटकर किया । शिविर के दौरान प्रवासी, प्रवासी की पत्नी , टीबी मरीज, उच्च जोखिम पूर्ण व्यवहार करने वाले महिला एवं पुरुष आदि की एच.आई.वी. स्क्रीनिंग के साथ-साथ यौन जनित रोगों से पीडित लोगों की काउंसलिंग करते हुए औषधि दी गई। इस दौरान कुल 144 लोगों की एच.आई.वी स्क्रीनिंग, 103 लोगों की शुगर जाँच एवं 41 लोगों की यौन जनित रोगियों को कांउसलिंग करते हुए औषधि दी गई। शिविर के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भानपुर की डा० पल्लवी चौधरी, ग्रामीण विकास सेवा समिति के सचिव अम्बुज कुमार यादव, जिला महिला चिकित्सालय की प्रज्ञा पाण्डेय, प्राथमिक स्वास्थ्य के अब्दाल अहमद एवं आशा चौधरी, जिला चिकित्सालय से एन०सी०डी० सेल के सुजीत कुमार, लिंक वर्कर स्कीम, बस्ती के डिस्ट्रिक्ट रिसोर्स पर्सन उमेश धर दूबे ,जोनल सुपरवाइजर मो० अशरफ, कलस्टर लिंक वर्कर, शानू गुप्ता, सुनीता, शीतल, रीता भारती, बब्बू, आशा प्रतिमा देवी, रंजना सिंह, प्रेमा देवी आदि लोगों ने शिविर को सफल बनाने में योगदान दिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे