ASP inspected the parade in Reserve Police Line
अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर में 14 मार्च को अपर पुलिस अधीक्षक नम्रिता श्रीवास्तव द्वारा पुलिस लाइन में मंगलवार की परेड की सलामी लेकर परेड का निरीक्षण किया गया। शारीरिक व मानसिक रूप से फिट रहने के लिए दौड़ भी कराई गई। निरीक्षण के पश्चात अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा परेड में एकरूपता व अनुशासन बनाए रखने के लिए टोलीवार ड्रिल करवाई गयी । इस दौरान विभिन्न प्रकार के शस्त्राभ्यास जैसे सलामी शस्त्र, बगल शस्त्र, बाये शस्त्र, कंधे शस्त्र का अभ्यास कराया गया तथा विभिन्न प्रकार के शस्त्रों के बारे में जानकारी दी गई । परेड के उपरांत उन्होंने पुलिस लाइन का भ्रमण किया । इस दौरान पुलिस लाईन परिसर, जीडी कार्यालय, क्वार्टर गार्ड, कैंटीन, आदर्श आरक्षी बैरक तथा पुलिस भोजनालय का निरीक्षण कर भोजन की गुणवत्ता परख कर संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये । इस दौरान क्षेत्राधिकारी लाइन राधा रमण सिंह, प्रतिसार निरीक्षक किशन लाल गौतम एवं अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।
COMMENTS