Assistant silk development officer accused of assault
सुरेश कुमार तिवारी
गोण्डा। रेशम फार्म सुभागपुर (बकठोरवा) में तैनात सहायक रेशम विकास अधिकारी ने ग्राम बकठोरवा निवासी पूर्व प्रधान की सह पर दो व्यक्तियों पर मारपीट करने व गाली-गुप्ता दिये जाने का आरोप लगाते हुए इटियाथोक थाने में तहरीर दिया है।
थानाध्यक्ष को दिये गये तहरीर में सहायक रेशम विकास अधिकारी श्रीमती प्रतिभा यादव ने कहा है कि सुभागपुर के ग्राम बकठोरवा निवासी बसीर व जावेद पुत्रगण रसीद द्वारा रेशम फार्म में घुसकर मेरे साथ और चौकीदार के साथ मारपीट व गाली गुप्ता दिया गया है। उन्होने यह भी बताया कि बीती 15.03.2023 की रात्रि भी दो लोगों द्वारा रेशम फार्म में घुसकर चोरी करने का प्रयास किया गया था, किन्तु चौकीदारों व मौजूद कीट पालकों के दौड़ाने पर सभी भाग निकले। उन्होंने घटना की सम्पूर्ण जानकारी से डिप्टी डायरेक्टर रेशम देवीपाटन मंडल गोण्डा को अवगत करा दिया है। डिप्टी डायरेक्टर ने स्वयं भी मौके पर जाकर घटना की जानकारी करने के बाद थाने में तहरीर दिलवाकर थानाध्यक्ष के कार्यवाही किये जाने की मांग किया है। साथ ही घटना के बावत पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखे जाने की बात कही है।
COMMENTS