Case filed in Nawabganj police in case of illegal occupation of pasture land
पंश्याम त्रिपाठी
गोण्डा:नवाबगंज थाना क्षेत्र के नकहरा गाँव मे चरागाह की भूमि पर अवैध रूप से कब्ज़ा करने वाले दो आरोपियों पर स्थानीय लेखपाल की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। नकहरा गाँव के लेखपाल दीपक कुमार ने दी गई तहरीर में कहा कि बीते 23 जनवरी को उपजिलाधिकारी तरबगंज शत्रुघ्न पाठक के आदेश के अनुसार राजस्व और पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा गाटा संख्या 20 जोकि चरागाह की भूमि उस पर गाँव के ही श्रीनरायन और देवनरायन पुत्रगण शीतला प्रसाद द्वारा छप्पर आदि रखकर किया गया अवैध कब्ज़े को खाली करा दिया गया था। परंतु उक्त भूमि पर दुबारा से इन्ही दोनो लोगों के द्वारा अवैध कब्जा कर लिया गया है। प्रभारी निरीक्षक करूणाकर पांडे ने बताया कि दोनों आरोपियों पर तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है ।
COMMENTS