Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

बलरामपुर:कला प्रदर्शनी का सीडीओ ने किया शुभारंभ



अखिलेश्वर तिवारी 

जनपद बलरामपुर में 28 मार्च को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में कला प्रदर्शनी के दूसरे दिन कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य विकास अधिकारी संजीव कुमार मौर्य द्वारा संस्थान में मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप्  प्रज्वलन कर किया गया । संस्थान के प्राचार्य गोविंद राम ने मुख्य विकास अधिकारी की अगवानी की और कला प्रदर्शनी को व्यापक रूप से आलोकित कराया । कार्यक्रम के नोडल प्रवक्ता आशीष कुमार मौर्य ने प्रत्येक चित्र की बारीकियों से मुख्य विकास अधिकारी को अवगत कराया । उन्होंने विभिन्न प्रकार के पेंटिंग पोट्रेट चित्र राजस्थानी चित्रकला पहाड़ी चित्रकला अवशेष सामग्री से बनाए गए क्राफ्ट को देखकर मुख्य विकास अधिकारी का हृदय गदगद हो उठा । उन्होंने इस सफल कार्यक्रम हेतु प्राचार्य गोविंद राम को बधाई दिया । साथ ही जनपद में विभिन्न क्षेत्रों से आए हुए अध्यापकों, छात्रों व कला प्रेमियों को भविष्य हेतु कला के प्रति और अधिक समर्पित होने के लिए उत्साहवर्धन किया । कला प्रदर्शनी के दो दिवसीय कार्यक्रम में प्रवक्ता चंद्रमणि मिश्रा सप्नावर्धन वर्धन , अब्दुल, रेखा देवी एवं पवन वर्मा ने कड़ी मेहनत किया । साथ ही विजय कुमार, वेद प्रकाश चौरसिया, राजकुमार व गोविंद कुमार के साथ-साथ त्रिपुरारी पूजन ने कलाकारों के क्राफ्ट काउंटर की देखरेख की । प्राचार्य गोविंद राम ने कहा कि इस प्रदर्शनी से जनपद के युवाओं और कला प्रेमियों को एक नई दिशा मिलेगी। श्रीमान मुख्य विकास अधिकारी महोदय ने कला प्रदर्शनी के इस आयोजन हेतु संस्थान की प्रशंसा में प्रशस्ति पत्र भी लिखा एवं भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे