Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

बलरामपुर:सत्रांत समारोह में किया गया रिपोर्ट कार्ड का वितरण



अखिलेश्वर तिवारी 

जनपद बलरामपुर मे 28 मार्च 2023 को जनपद के सेंट जेवियर्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में सत्रांत कक्षा 3 से लेकर कक्षा 8 तक के बच्चों का परीक्षा परिणाम घोषित कर रिपोर्ट कार्ड वितरित किये गए। समारोह में मंच संचालन की भूमिका विद्यालय अध्यापक भावना तिवारी एवं परितोष द्वारा निभाई गई। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय प्रबंध समिति के निदेशक सुयश कुमार, सह निदेशिका सुजाता आनंद, प्राचार्य आसिम रूमी एवं समन्वयक आफाक हुसैन द्वारा ज्ञानदयनी मां सरस्वती एवं विद्यालय के प्रेरणापुंज व शिल्पी स्वर्गीय एस.पी. आनंद के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। कार्यक्रम में अपना परीक्षाफल पा कर बच्चे अच्छे खासे उत्साहित दिख रहें थे। कार्यक्रम में विद्यालय समन्वयक आफाक हुसैन ने अपने संबोधन में बच्चों के स्वर्णिम भविष्य की कामना की । कक्षा में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले मेधावी बच्चों को विद्यालय निदेशक सुयश कुमार, सह निर्देशिका सुजाता आनंद, प्राचार्य आसिम रूमी एवं समन्वयक आफाक हुसैन द्वारा पुरस्कृत भी किया गया। विद्यालय प्रबंध समिति के निदेशक सुयश कुमार एवं सह निर्देशिका सुजाता आनंद ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए उनके स्वर्णिम भविष्य की कामना की एवं  आये हुए अभिभावकों का आभार भी प्रकट किया। विद्यालय के प्राचार्य आसिम रूमी ने अपने संबोधन में बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि विद्यालय नई शिक्षा नीति के अंतर्गत नए शिक्षण सत्र में पाठ्यक्रम के साथ-साथ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, रोबोटिकस, कोडिंग क्लासेस, साइंस क्लब जैसी विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से बच्चों के विकास में प्रथम प्राथमिकता देगा। छात्रों के व्यक्तित्व के संपूर्ण विकास हेतु पाठ्यक्रम के साथ-साथ  सांस्कृतिक, खेल, कला कौशल गतिविधियों का विद्यालय समन्वय करेगा। इसके अंतर्गत फ्री इवनिंग स्पोर्ट्स क्लब, रोलर स्केटिंग रिंग, लान टेनिस जैसी गतिविधियों का इस वर्ष विद्यालय प्रावधान कर रहा है। उन्होंने अभिभावको को आश्वासन दिया कि विद्यालय परिवार बच्चों में चरित्र निर्माण के साथ गुणवत्तापूर्ण  शिक्षा उपलब्ध करवाते हुए उन्हें सामाजिक दायित्वों के प्रति जागरूक भी करेगा । उन्होंने अपने संबोधन में यह भी बताया कि वह अभिभावकों हेतु वन प्लेटफार्म - ऑल सॉल्यूशन टीचमिंट योजना का भी क्रियान्वयन इस वर्ष कर रहे हैं। साथ ही साथ उन्होंने अभिभावकों से इसी प्रकार के सहयोग एवं प्यार को ऐसे ही बनाए रखने की अपील भी की। कार्यक्रम के मध्य में मंच संचालको द्वारा आए हुए अभिभावकों से संवाद भी किया गया। समारोह प्रमुख रेखा ठाकुर व व्यवस्थापक लाइक अंसारी ने सफल आयोजन में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इसी क्रम में उन्होंने अंत में आए हुए आगंतुक अभिभावकों का आभार भी प्रकट किया। कार्यक्रम के अंत में सामूहिक फोटोग्राफी भी की गई। कार्यक्रम के सफल आयोजन में विद्यालय के समस्त अध्यापक अध्यापिका ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे