Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

बलरामपुर:इंटरनेशनल ग्रेजुएशन डे का हुआ आयोजन



अखिलेश्वर तिवारी 

जनपद बलरामपुर में 31 मार्च को वात्सलय इण्टरनेशनल स्कूल में ग्रेजुएशन डे का आयोजन किया गया । मुख्य अतिथि सदर विधायक पलटू राम ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । इस कार्यक्रम में यूकेजी के बच्चों आध्या, आकृति, आरणा शुक्ला, आद्विक चौधरी अंबिका एवं अमूल्य ने हम बच्चे हैं । देश का भविष्य गाने के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की। आनंद द्विवेदी ,आरव पाल, हर्षिल कुमार, जैकलिन, कान्हा कश्यप ने कार्यक्रम में स्वागत गान प्रस्तुत किया। यूकेजी की ही छात्र कार्तिक साहू ,लकी, महिमा, मीनाक्षी, निष्ठा सिंह, रामजी , श्याम जी गुप्ता ,शिवांश , सुरेश गुप्ता ने नन्ना मुन्ना राही हूं गाने पर सामूहिक गान प्रस्तुत किया।  कृष्णा पांडे , आदर्श रावत, रितेश यादव, स्नेहा, सोमेश ,प्रीतम पांडे हर्षित शुक्ला, अनुश्री गुप्ता, दिव्यांशी मिश्रा, दीपेंद्र मिश्रा हिमांशु शुक्ला, प्रशांत तिवारी अंकित यादव ,इशिता, रूही काव्य पांडे ,अंकित शुक्ला ने किताबों की महत्ता एवं पढ़ाई के जीवन में महत्व पर लघु नाटिका प्रस्तुत की। इस अवसर पर सदर विधायक ने बच्चों को कठिन परिश्रम करने का सलाह दिया तथा बच्चों के कार्यक्रम को बच्चों के सर्वांगीण विकास का एक साधन बताया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक  वीरेंद्र प्रसाद शुक्ला ,प्रधानाचार्य  शिखा सिंह, विद्यालय एडमिन अनुष्का पांडे एकेडमिक डायरेक्टर डॉ आशुतोष शुक्ला एवं शिक्षिकाएं आराधना शुक्ला ,सोनाली तिवारी, प्रिया तिवारी, पूजा शर्मा अखिलेश पांडे, मानसी सिंह, मनीषा सिंह ,प्रज्ञा शर्मा, नफीसा खान , साइमा वशी, अताईना बानो, मनीषा सिंह, मंजू यादव, नेहा वर्मा  तथा समस्त अभिभावक कार्यक्रम में उपस्थित  रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे