Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

चक्रवर्ती सम्राट अशोक महान की बड़े ही धूमधाम से मनाई गई जयन्ती



जनक राम वर्मा 

अलावल देवरिया गोंडा। ब्लॉक इटियाथोक के ग्राम बसंतपुर राजा में लोगों द्वारा चक्रवर्ती सम्राट अशोक महान की जयंती बड़े धूमधाम से मनाई।जिसका मंच संचालन डॉक्टर बब्लू गौतम ने किया और कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूजाराम सोनकर एडवोकेट रहे। बच्चा राम बौद्ध ने बताया कि वहां पर मौजूद लोगों ने महापुरुषों की फोटो रखकर फूल माला चाहकर शत शत नमन किया और उनके जीवनकाल में किए गए कार्यों के बारे में विभिन्न जानकारियां दी गई। इस मौके पर बिशिषट अतिथि सविता वर्मा अध्यक्ष-माता साबित्री फाउंडेशन जिला गोंडा,नन्द किशोर वर्मा टैक्स एडवोकेट प्रबंधक मा. राम करन वर्मा बुद्ध विहार गोंडा, बच्चा राम बौद्ध, ममता बौद्ध, सरिता कशयप, मीना बौद्ध, , सीमा मौर्य, सुशलेष वर्मा, रीमा यादव, बिन्दू मौर्य, विमला सोनकर एडवोकेट,रामराज पासवान,सुखराम  चौरसिया,लालजी लहरी,सुनील वर्मा, हरिप्रसाद बौद्ध, अजय सरोज,मा. विजय चौहान,, देवी प्रसाद बौद्ध, चिंता राम मौर्य, धर्म राज ,रवि बौद्ब सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे