Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

होली में बेरंग जिंदगी में खुशियों के भरे रंग : श्याम जी



वेदव्यास त्रिपाठी 

प्रतापगढ़ :जायसवाल समाज की तरफ से रविवार को चिलबिला स्थित श्रीराम वाटिका में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुवात भगवान सहस्रबाहु के चित्र पर माल्यार्पण के साथ हुआ। पूजन अर्चन के साथ महिलाओं ने आरती उतारी। इस अवसर पर छोटे छोटे बच्चो ने नृत्य, संगीत व नाटक प्रस्तुत किया। मुख्य अतिथि डॉ अखिलेश जायसवाल ने बच्चो को उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें कई टिप्स दिए। समारोह की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष श्यामजी जायसवाल ने कहा कि होली में किसी को रंग लगाने से ज्यादा अच्छा है किसी के बेरंग जिंदगी में खुशियों के रंग भरे जाए। उन्होंने बच्चों से कहा कि शिक्षा भविष्य के लिए पासपोर्ट है जिसके लिए आज तैयारी करनी पड़ती है। महामंत्री विजय जायसवाल ने कहा कि मेहनत सीढ़ियों की तरह होती है और भाग्य लिफ्ट की तरह लिफ्ट तो किसी भी समय बंद हो सकती है पर सीढ़िया हमेशा ऊंचाई की ओर ही ले जाती हैं। संचालन स्वीटी व आदर्श जायसवाल ने किया। महिला जिलाध्यक्ष ज्योति जायसवाल ने आभार व्यक्त किया।  इस अवसर पर संरक्षक रामशंकर जायसवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अजय जायसवाल, डॉ डीएस गुप्ता, हिमांशु जायसवाल, जिलामंत्री रवींद्र जायसवाल, ध्रुव जायसवाल, रोहित जायसवाल, मुकेश जायसवाल, अजय जायसवाल, नीतू जायसवाल, सुनीता जायसवाल, मोनू जायसवाल, सुधीर जायसवाल, राजू जायसवाल, प्रिंस जायसवाल आदि रहे मौजूद।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे