Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

अवैध खनन माफियों पर सिकंजा, दो ट्रैक्टर ट्रॉली सीज



राजकुमार शर्मा 

बहराइच :- कोतवाली मुर्तिहा के अमृतपुर पुरैना गांव में देर रात को खनन विभाग की टीम ने पुलिस के साथ मिलकर छापा मारा। मौके पर बालू खनन में लिप्त दो ट्रैक्टर ट्रॉली सीज कर दिया गया है। जबकि अन्य चालक वाहन लेकर फरार हो गए। कोतवाली मुर्तिहा क्षेत्र के अमृतपुर पुरैना गांव में अवैध बालू खनन लंबे समय से चल रहा है। खनन माफिया रात होते ही ट्रैक्टर लेकर खनन को पहुंच जाते हैं। इससे आम लोग काफी परेशान हैं। क्षेत्र के लोगों ने अवैध खनन की शिकायत पुलिस के साथ जिला खनन अधिकारी से की। गुरुवार रात को जिला खनन अधिकारी और कोतवाली की पुलिस  खनन स्थल पर पहुंच गई। पुलिस ने गांव में खनन में लगी दो ट्रैक्टर ट्राली को पकड़ लिया। इसके बाद उसे कोतवाली लाकर सीज कर दिया। कोतवाल शशि कुमार राणा ने बताया कि देर रात कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया कि खनन अधिकारी की तहरीर पर गांव निवासी पवन शुक्ला के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। साथ ही दोनों ट्रैक्टर ट्राली सीज कर दिया गया है। मालूम हो कि कुछ माह पूर्व भी इनके ट्रैक्टर ट्रॉली को अवैध खनन में सीज किया गया था।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे