Managing Director of Sugar Mill reached the village to meet the farmers
जनपद बलरामपुर मे बजाज हिंदुस्थान शुगर लिमिटेड के प्रबंध निदेशक अजय शर्मा एवं समूह उपाध्यक्ष मानव संसाधन प्रभाकर चंद्रा ने दो दिवसीय दौरे पर इटईमैदा मिल परिक्षेत्र के किसानों से सम्पर्क स्थापित किया एवं गन्ना किसानों की समस्याओं को सुना । उन्होंने गन्ना मिल परिक्षेत्र के ग्राम दारी चौरा, किठूरा, रामपुर बगनहा, विश्रामपुर ,महादेव हिन्दुनगर तथा देवरवा सहित कई अन्य ग्रामों मे जाकर गन्ना बुआई तथा गन्ना बीजों को देखा । प्रबंध निदेशक अजय शर्मा ने गन्ने की अच्छी उपज हेतु किसानों को उन्नतशील बीज बोने की सलाह दी । ग्राम महादेव हिंदु नगर मे उन्होंने गन्ना किसान अमृता सिंह के फार्म पर जाकर गन्ना बुआई विधि को देखा । उन्होंने वहां उपस्थित किसानों को बताया कि बजाज समूह का पिछले वर्ष का सम्पूर्ण भुगतान बलरामपुर जिले का कर दिया गया है एवं चालू पेराई सत्र भुगतान भी प्रारम्भ कर दिया गया है । इस अवसर पर इकाई प्रमुख हिमांशु कुमार मंगलम, गन्ना प्रमुख संजीव कुमार शर्मा सहित अन्य कई अधिकारी कर्मचारी बुआ निशान उपस्थित रहे । अंत मे चीनी मिल मे समीक्षा बैठक की गई है ।
COMMENTS