Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

इटियाथोक कोतवाल से असंतुष्ट ग्राम प्रधानों ने बीडीओ के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजा पत्र



आर पी तिवारी

इटियाथोक, गोण्डा। एसएचओ की कार्यशैली से असंतुष्ट ग्राम प्रधानों ने ब्लॉक मुख्यालय पहुंचकर प्रधान संघ अध्यक्ष ज्योति चंद्र तिवारी के अगुवाई में मुख्यमंत्री को संबोधित मांग पत्र बीडीओ रवि गुप्ता को सौंपकर एसएचओ के स्थानांतरण की मांग की है। इस दौरान लामबंद प्रधानों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए नाराजगी जताई। ब्लॉक अध्यक्ष ने बताया कि एक दिन पूर्व मध्यनगर के ग्राम प्रधान सभाजीत सिंह के साथ प्रभारी निरीक्षक ने रुपये के लेनदेन को लेकर अभद्रता की थी, जिसको लेकर ब्लॉक सभागार में ग्राम प्रधानों की बैठक कर आगे की रणनीति बनाई गई है। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों के साथ एसएचओ के द्वारा की गई अभद्रता अत्यंत निंदनीय और अशोभनीय है, इसके लिए संगठन के लोग आर-पार की लड़ाई के लिए तैयार है। प्रदर्शन में मौजूद निसारुपुर के प्रधान प्रतिनिधि राजकिशोर सोनकर ने एसएचओ की कार्यशैली पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि गांव के लोग थाने पर जाते हैं तो अभिषेक सिंह काम भी नहीं सुनते हैं और जातिसूचक गाली देकर भगा देते हैं। ग्राम पंचायत जगतापुर के प्रधान प्रतिनिधि लालजी सोनकर ने कहा कि एसएचओ फरियादियों की समस्याओं का निस्तारण नहीं कराते है और गाली गलौज देकर भगा देते हैं। वही बिशुनपुर संगम के प्रधान प्रतिनिधि आनंद दुबे ने एसएचओ पर जातिवादिता फैलाने का आरोप लगाते हुए कहा कि लोगों की समस्या का निस्तारण नहीं करते हैं और फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी भी देते हैं। मध्यनगर प्रधान सभाजीत सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा कि अपने आवास की मरम्मत के लिए अभिषेक सिंह ने 25 हजार रुपये की मांग की थी जिस पर मेरे द्वारा 5 हजार रुपये दिया गया। सोमवार को एक काम से थाने पर हम गया तो थानाध्यक्ष समस्या सुनने के बजाय बकाया रकम मांगने लगे। जब हमने असमर्थता जताई तो मेरे साथ बदसलूकी की और थाने से भगा दिया। इस संबंध में मेरे द्वारा पुलिस अधीक्षक व अपर पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर एसएचओ के स्थानांतरण की मांग की गई है। साथ ही ब्लॉक मुख्यालय पर ग्राम प्रधानों के साथ बैठककर आगे की रणनीति बनाई गई है और सीएम को संबोधित ज्ञापन खंड विकास अधिकारी को सौंपा गया है। मौके पर ग्राम प्रधान पंकज सिंह, अशोक वर्मा, सोमेश्वर नाथ पांडे, ओमप्रकाश तिवारी, अवधेश तिवारी, सुरेंद्र तिवारी, विनोद कुमार मिश्रा, अंगद प्रसाद, सहित अन्य ग्राम प्रधान मौजूद रहे हैं।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे