मो सुलेमान
गोण्डा : कटरा बाजार की पी आर वी टीम मंगलवार को मानवीय संवेदना का उदाहरण पेश करते हुए पूरी तरह से मित्र पुलिस की भूमिका में दिखी। दी गई जानकारी के मुताबिक मंगलवार को 08:01 बजे इवेंट संख्या P 28032301976 से सूचना प्राप्त हुई जिसमें दीनानाथ निवासी गडरिया पुरवा चंदवतपुर थाना कोतवाली देहात जनपद गोण्डा द्वारा बताया गया कि बच्चे का एक्सीडेंट हो गया है l प्राप्त सूचना पर यूपी 112 थाना कटरा बाजार मे पीआरबी संख्या 0863 पर नियुक्त पीआरबी कमांडर आरक्षी रामबहादुर व होमगार्ड चालक सुनील कुमार चौबे तत्काल मौके पर पहुंचे तो देखा कि एक लड़का नाम सूरज कुमार पुत्र दीनानाथ उम्र 14 वर्ष का बाइक से एक्सीडेंट में घायल पड़ा था, लड़के के गंभीर रूप से घायल होने के कारण पीआरबी कर्मियों द्वारा इलाज हेतु जिला अस्पताल भेजवाकर भर्ती कराया गया । पीआरबी कर्मियों के कार्य की चारों तरफ सराहना की जा रही है।