distributed certificate
मोहम्मद सुलेमान
गोंडा ! जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान दर्जी कुंआ गोण्डा में गणित विषय से संबंधित तीन दिवसीय उपचारात्मक प्रशिक्षण के अंतिम दिन सन्दर्भ दाता श्री राम संजीवन मिश्र द्वारा बलजीत सिंह कनौजिया को सौंपे गए प्रकरण पर जियो बोर्ड की मदद से क्या बनाया जा सकता है? के क्रम में जियो बोर्ड व रबर बैंड की मदद से ज्यामितीय आकृतियां जैसे रेखा,कोण,आयत,वर्ग, चतुर्भुज, समानांतर रेखा, वृत्त,जीवा,व्यास, केन्द्र विन्दु आदि को शिक्षक आनन्द मिश्र की मदद से बनाकर दिखाया।साथ ही यह भी बताया कि इससे हम भूमध्य रेखा,कर्क रेखा,मकर रेखा,उत्तरी गोलार्ध, दक्षिणी गोलार्ध,उत्तरी ध्रुव एवं दक्षिण ध्रुव आदि को भी रबर बैंड या किसी धागे से दिखा सकते हैं।इस अवसर पर प्रशिक्षण प्रभारी डायट प्रवक्ता गणेश कुमार व सन्दर्भ दाता राम संजीवन मिश्र, सौरभ गुप्ता के कर कमलों द्वारा सभी प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण प्रमाण पत्र वितरित किया गया।इस अवसर पर वरिष्ठ शिक्षक देव प्रकाश पाण्डेय, पवन सिंह, राजेंद्र प्रसाद पाण्डेय,प्रीति प्रजापति, राजनरायन पाण्डेय, ओमप्रकाश पाण्डेय, शिवकुमार, सुरजीत मौर्य, अशोक यादव, सत्यप्रकाश,जगप्रसाद,मीरा कनौजिया,जय प्रकाश पाण्डेय,हजारी प्रसाद,लोकेश कुमार आदि शिक्षक उपस्थित रहे।
COMMENTS