Farmers and students enthusiastically participated in the Kisan Mela organized in Ayodhya
अयोध्या :आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या में आयोजित दो दिवसीय किसान मेले में जनपद गोंडा के किसानों, छात्रों, कृषि उत्पादक संगठनों ने प्रतिभाग कर खेती की तकनीकी जानकारी प्राप्त की । दिनांक 17 मार्च 2023 को किसान मेले का शुभारंभ माननीय कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही के कर कमलों द्वारा किया गया । किसान मेला के प्रथम दिन उप कृषि निदेशक गोंडा के सौजन्य से कृषि विभाग के प्रवीण कुमार प्राविधिक सहायक एवं वीरेंद्र कुमार बीटीएम के नेतृत्व में बस द्वारा कृषकों एवं कृषक महिलाओं को किसान मेला का भ्रमण कराया गया । कृषकों ने मोटे अनाज की उत्पादन तकनीक, प्राकृतिक खेती, फसल अवशेष प्रबंधन सहित मशरूम की खेती, दुग्ध व्यवसाय, बकरी पालन, ड्रोन द्वारा फसलों पर फसल सुरक्षा रसायनों, उर्वरकों का छिड़काव आदि की तकनीकी जानकारी प्राप्त की । कृषकों ने उद्यान एवं वानिकी महाविद्यालय के अंतर्गत लगाई गई फसलों की उन्नतशील प्रजातियों एवं कृषि तकनीकों को प्रक्षेत्र पर जाकर देखा । कृषि विज्ञान केन्द्र मनकापुर गोन्डा के प्रभारी अधिकारी डा.पीके मिश्रा, डा.रामलखन सिंह वरिष्ठ वैज्ञानिक शस्य विज्ञान, डा.दिनेश कुमार पान्डेय सहित इन्द्र भूषण सिंह, उत्कर्ष विजय सिंह,विक्रम सिंह यादव ने किसान मेला में प्रतिभाग किया । वैज्ञानिकों द्वारा कृषि प्रदर्शिनी मे स्टाल लगाकर जानकारी दी गई । किसान मेला के दूसरे एवं आखरी दिन जनपद के प्रगतिशील कृषकों रामजन्म वर्मा, प्रवीण सिंह, मिश्रीलाल यादव आदि सहित भारी संख्या में जनपद के छात्रों ने प्रतिभाग कर खेती की तकनीकी जानकारी प्राप्त की । मां गायत्री रामसुख पांडेय महाविद्यालय मसकनवा गोंडा के छात्रों के अध्ययन दल ने तेजभान उपाध्याय, पतिराम मौर्य, कृष्णमणि यादव आदि अध्यापकों के अध्यापकों के नेतृत्व में तथा महाविद्यालय नन्दिनी नगर के छात्रों ने किसान मेले का भ्रमण कर कृषि सम्बन्धी तकनीकी जानकारी प्राप्त की । बीएससी कृषि के छात्रों रेनू वर्मा, आस्था सिंह, वंदना चौधरी, प्रिंसी पांडेय आयुष त्रिपाठी, अमित पाठक आदि ने प्रतिभाग कर खेती की जानकारी प्राप्त की । किसान मेला में अवध जैविक कृषि उत्पादक संगठन के निदेशक जय प्रकाश तिवारी, केर्ड बायो इनर्जी के निदेशक संजय कुमार तिवारी आदि उत्पादक संगठनों ने भ्रमण कर खेती की तकनीकी जानकारी प्राप्त की ।
COMMENTS