Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

नवाबगंज:किसानों ने मांगा मुआवजा



पंश्याम त्रिपाठी/ बनारसी मौर्या 

नवाबगंज (गोण्डा) क्षेत्र के गैलन ग्रंट गाँव के दर्जनों किसानों ने खेतों में जलभराव की समस्या को लेकर कृषि विभाग के उप निदेशक को प्रार्थनापत्र देकर मुआवजा दिलाने की मांग की है। गांव के संतराम, पित्तरदीन, हरिद्वार, गोलहई, जंगली, भुलई, रामलौटन, केशवराम, जालपा, राजपता, राम केवल, पाटन, केवल, रामसेवक, रामनिवास, श्रीकांत, लाला, बद्री आदि सैकड़ों किसानों ने बताया कि वह सभी गाटा संख्या 873 के सह खातेदार हैं ।इन सैकड़ों किसानों का कहना है कि पिछले कई सालों से उनकी जमीन जलमग्न हो जाती है जिससे फसलें नष्ट हो जा रही है। इन सभी किसानों की आय का एकमात्र साधन कृषि है। फसल नष्ट होने के कारण परिवार का भरण-पोषण भी राम भरोसे है। इन सभी किसानों ने उप निदेशक कृषि विभाग को प्रार्थनापत्र देकर मुआवजा दिलाने की मांग की है ।इस संबध में कृषि उपनिदेशक प्रेम ठाकुर ने कहा कि यह मामला राजस्व विभाग का है किसानों को अपनी समस्या राजस्व विभाग के आला अधिकारियों को बतानी चाहिए।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे