Farmers caught ghatauli at the fork of sugar mill, commotion
आनंद गुप्ता
पलियाकलां-खीरी।सम्पूर्णानगर चीनी मिल के कांटे पर अपनी गन्ने की फसल लेकर पहुंचे एक किसान ने कर्मचारियों पर घटतौली का आरोप लगाया। घटतौली की सूचना पर किसानों ने हंगामा शुरू कर दिया। मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने जब जांच की तो किसानों की शिकायत सही साबित हुई।
किसान सहकारी चीनी मिल संपूर्णानगर में गुरुवार को सुबह तौल के लिए जब किसान ने गन्ना भरी ट्राली कांटे पर चढ़ाई तो वजन कम सामने आया। इस पर किसानों ने हंगामा शुरू कर दिया। किसान सुखबीर के अनुसार वह गन्ने से भरी अपनी ट्राली तौल के लिए कांटे पर लेकर गए हुए थे। उन्होंने बताया कि तौल के बाद उसे संदेह हुआ तो उन्होंने खाली ट्राली तौल कांटे पर गन्ना भरी ट्राली चढ़ा कर चेक किया। इस पर दोनों काटों में करीब एक कुंटल घटतौली सामने आई। किसानों के हंगामा करने की सूचना पर पहुंचे मिल अधिकारियों ने कांटे को चेक किया जिस पर उन्हें कांटे के वजन में अंतर मिला। इस संबंध में चीनी मिल मुख्य गन्ना अधिकारी रामसेवक ने बताया कि चीनी मिल के ट्राली गंन्ना तौल कांटे पर अचानक तकनीकी खराबी आ गई थी जिसे दुरुस्त करा दिया गया है सभी किसान संतुष्ट हैं । कांटे को चेक कराया गया है।
COMMENTS