Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

बस्ती:कार और बाइक के टक्कर के बाद लगी आग पांच लोग घायल


                           वीडियो


सुनील उपाध्याय 

बस्ती। जिले में रुधौली थाना क्षेत्र के बांसी मार्ग पर दसिया चौराहे के पास शुक्रवार को शाम चार बजे मारुति कार और  दो बाइकों की आमने-सामने की  भिड़ंत में पाँच लोग घायल हो गए । और कार अनियं‌त्रित होकर गड्ढे में जा गिरी और  अचानक आग लग गयी। जिससे कार जलकर राख हो गयी।  ग्रामीणों की मदद से बाइक पर सवार दो लोगो को सीएचसी रुधौली व दूसरे बाइक सवार बच्चे समेत तीन लोगो को क्षेत्र के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।जानकारी के अनुसार सिद्धार्थनगर जिले के पठान पुरवा बांसी के  अब्दुल हक 25 वर्ष व अयूब खान 28 वर्ष तथा वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के पलान गांव के अभिनेश 18 वर्ष अपनी बहन शिल्पी 25 वर्ष व डेढ़ वर्ष की भांजी अदिति अलग अलग मोटरसाइकिलों पर बस्ती से रुधौली की तरफ जा ही रहे थे कि अचानक रुधौली से बस्ती की तरफ आ रही अनियंत्रित कार दोनों बाइक सवार को जोरदार ठोकर मार दिया । कार अनियंत्रित होकर  गड्ढे में जा गिरी और उसमे आग लग गयी। किसी तरह कार सवार लोगो ने अपनी जान बचाया। प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार, विशुनपुरवा चौकी प्रभारी रितेश सिंह व वाल्टरगंज थानाध्यक्ष नारायण लाल श्रीवास्तव द्वारा मौके पर पहुंचकर आवागमन चालू कराया गया, सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड द्वारा जल रही मारुति पर काबू पाया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे