Gas cylinder fire in the shop
रजनीश/ ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। फास्ट फूड खाने के लिए एक दुकान पर गया मजदूर दुकान पर गैस सिलेंडर में लगी आग से बुरी तरह झुलस गया। जिसे प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है। सूचना पर पहुंचे एसडीएम ने मजदूर के बयान दर्ज किए। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बरवलिया कुर्मी निवासी जितेन्द्र सिंह (20) पुत्र शिव कुमार सिंह भारत ईंट भट्टा पर काम करता था। शनिवार की देर शाम ट्रैक्टर ट्राली से ईंट उतारने के बाद वापस लौटते समय कुर्था के पास एक फास्ट फूड की दुकान पर चाउमीन खाने के लिए रुका था। तभी गैस सिलेंडर से अचानक आग लग गई। अचानक गैस की आग की चपेट में आकर वह गंभीर रूप से घायल हो गया। ट्रैक्टर चालक व अन्य साथियों ने उसे आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करनैलगंज पहुंचाया। जहां मौजूद चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद स्थिति गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। एसडीएम हीरालाल को घटना की सूचना मिली तो एसडीएम ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करनैलगंज पहुंचकर घायल मजदूर का बयान दर्ज किया।
COMMENTS