Innocent died by falling into the well while playing in front of the house
रजनीश / ज्ञान प्रकाश करनैलगंज(गोंडा)। घर के सामने खेलते समय कुएं में गिरने से 8 वर्षीय मासूम की कुएं में ही मौत हो गई। उसके परिजनों में कोहराम मच गया। कोतवाली करनैलगंज क्षेत्र के ग्राम करुआ के मजरा नचनी में उस समय कोहराम मच गया। जब घर के सामने खेलते समय 8 वर्षीय मासूम बच्चा के समीप स्थित एक कुएं में जा गिरा। उसके गिरने के बाद साथ में खेल रहे बच्चो ने शोर मचाया और परिजनों को बताया। आनन-फानन में परिजनों व ग्रामीणों ने बच्चे को कुएं से बाहर निकाला। तब तक बच्चे की मौत हो चुकी थी। एसडीएम हीरालाल तथा कोतवाल सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि ग्राम करुआ नचनी निवासी अवधेश गोस्वामी का 8 वर्षीय पुत्र सौरभ गोस्वामी घर के सभी खेलते वक्त कुएं में जा गिरा। जिससे उसकी मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस कार्रवाई में जुटी हुई है। उधर एसडीएम ने मौके पर राजस्व निरीक्षक व लेखपाल को भेजकर जांच करने के निर्देश दिए हैं।
COMMENTS