Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

ऐतिहासिक विरासत को संभाल कर रखना हमारी जिम्मेदारी :तबस्सुम फरखी



अखिलेश्वर तिवारी 

 जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के एम एल के पी जी कॉलेज में गत दिवस इतिहास विभाग की ओर से क्षमता निर्माण और कौशल वृद्धि अंतर्गत ऐतिहासिक स्मारकों का दौरा करने में पूर्व अपेक्षाएं विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया गया।

        महाविद्यालय प्राचार्य प्रो0 जे पी पाण्डेय के निर्देशन में आयोजित व्याख्यान की अध्यक्षता डॉ तारिक कबीर ने की। मुख्य वक्ता विभागाध्यक्ष इतिहास प्रो0 तबस्सुम फरखी ने छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि ऐतिहासिक स्मारकों का संरक्षण अत्यंत आवश्यक है । अपनी ऐतिहासिक विरासत को संभालकर रखना हमारी जिम्मेदारी है और उसकी साफ-सफाई की व्यवस्था करना हमारा परम कर्तव्य है। डॉ तारिक कबीर ने कहा कि ऐसे आयोजनों से छात्र-छात्राओं को अपने ऐतिहासिक महत्व को जानने में सहायक होता है। डॉ अरशद हुसैन ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मानव को सभ्य होना चाहिए जिससे सभ्यता की रक्षा की जा सके। इस अवसर पर महाविद्यालय के शिक्षक व छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे