Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

कर्नलगंज में कबीर सत्संग महोत्सव का हुआ आयोजन



रजनीश/ ज्ञान प्रकाश 

करनैलगंज(गोंडा)। करनैलगंज नगर में कबीर सत्संग महोत्सव का आयोजन किया गया है। इस कार्यक्रम का शुभारंभ गुरुवार की देर शाम बालकृष्ण ग्राउंड में किया गया। इस सतसंग में गुजरात से आए सद्गुरु भूषण साहेब ने कहा कि सत्संग का आयोजन करना तथा लोगों को आमंत्रित करना व प्रेरित करने का कार्य बहुत ही महत्वपूर्ण है। मूल विषय जीवन प्रबंधन के परिपेक्ष्य में उन्होंने कहा कि प्रकृति की व्यवस्था तो व्यवस्थित ढंग से चल रही है। प्रशासन प्रबंधन भी हमारी सुरक्षा के लिए है। अन्य प्राणियों की अपेक्षा मानव ही इस व्यवस्था को बिगाड़ रहा है। चाहे वह प्राकृतिक पर्यावरण हो या सामाजिक सौहार्द, इसे सत्संग के द्वारा ही सुधारा जा सकता है। उन्होंने कहा कि पुरापाषाण काल से जीवन प्रबंधन में परिवर्तन चला आ रहा है सारे महापुरुषों के उद्देश्य मानव की सुख, शांति, प्रेम जीवन की सार्थकता के लिए है। चाहे उसका रूप प्रवचन हो या शास्त्र हो, व्यवस्थित जीवन को सभी पसंद करते हैं उसके लिए जहां ध्यान दिया जाता है उसका विकास होता है। हम केवल घर ही नहीं गांव गली की भी स्वच्छता पर ध्यान दें प्रदूषण को दूर करें तो मानव के भीतर तमाम प्रकार के विकार और बीमारियां दूर हो जाएंगे। कार्यक्रम का शुभारंभ संतो के द्वारा बीजक पाठ से हुआ। इसमें संत प्रशांत साहब ने एक धाम मिला गुरु की दाया तथा महेश साहेब ने रंग दे प्रभु ज्ञान के रंग में भजन प्रस्तुत किया। इसके अलावा संत अनिल साहेब, संत देवेंद्र साहब ने सदगुरु कबीर की साखी बुरा जो देखन मैं चला बुरा न मिलिया कोय पर व्याख्यान प्रस्तुत किया। यह कार्यक्रम कबीर पंथ के अरुण वैश्य द्वारा आयोजित किया जा रहा है जो 28 मार्च तक चलेगा। कार्यक्रम में श्रद्धालुओं की भीड़ जुट रही है।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे