Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

बलरामपुर:वार्षिकोत्सव में नन्हे-मुन्ने बच्चों की मनमोहक प्रस्तुति



अखिलेश्वर तिवारी 

जनपद बलरामपुर में 19 मार्च की रात मेरा बचपन प्ले स्कूल के नन्हे मुन्ने बच्चों ने मनमोहक कार्यक्रम कर सब का दिल जीत लिया । प्रदेश भाजपा प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में दीप प्रज्वलित व फीता फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । राकेश त्रिपाठी ने बताया कि प्रदेश में और देश में उनकी सरकार किस प्रकार से लोगों के साथ है और आने वाले समय में आगे भी करती रहेगी । उन्होंने राहुल सोनी व मेरा बचपन के फाउंडर को धन्यवाद दिया कि उन्होंने मां पाटेश्वरी के पावन धरती पर उन्हें बुलाकर सम्मानित किया। वही पूर्व सांसद रहे दद्दन मिश्रा ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारा क्षेत्र अभी बहुत पीछे है और हमें अभी और बहुत सारे काम करने हैं । शिक्षा के क्षेत्र में जो प्रयास राहुल सोनी और मेरा बचपन स्कूल का रहा है वह सराहनीय है । जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि भाजपा नेता श्याम मनोहर तिवारी ने कहा कि हमारा क्षेत्र अत्यंत पिछड़े क्षेत्रों में आता है, जिसमें अभी शिक्षा की बहुत मेहनत करने की आवश्यकता है ।  कहीं ना कहीं विद्यालय प्रबंधन इसको भली-भांति समझ कर प्रयास भी कर रहा है । राहुल सोनी ने अपने वक्तव्य में लोगों से अपील किया कि नगर विकास मंच सिर्फ एक संस्था नहीं अपितु एक सामाजिक संस्था है, जो समाज के हित के लिए हर समय तत्पर रहती है । उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं का भी उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि मेरे कार्यकर्ताओं ने जिस तरह मेरा साथ दिया है और मुझे प्रोत्साहित किया है, मैं हर सामाजिक कार्य में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेता रहूंगा, चाहे दैविक आपदा हो या शिक्षा क्षेत्र में बच्चों को अग्रसारित करने के लिए किया गया । प्रयास हो या किसी भी प्रकार का सामाजिक कार्य है मैं नगर विकास मंच के द्वारा सदैव करता रहूंगा । 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे