Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

झिलाही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर मानसिक स्वास्थ्य जागरुकता शिविर का हुआ आयोजन



गोण्डा: मनकापुर सीएचसी क्षेत्र के झिलाही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि  अनिल कुमार मिश्रा प्रधान झिलाही व ग्राम प्रधान गुनौरा केके वर्मा ने सामूहिक रूप से किया।

इस मौके पर मानसिक स्वास्थ्य कार्यकर्ता उमेश कुमार ने शासन द्वारा प्रदान की जा रही निःशुल्क मानसिक स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में जानकारी देते हुए लोगों को मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरुक किया |



इस दौरान अधीक्षक डाक्टर दिनेश भास्कर ने मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं से बचने के लिए व्यक्ति को नींद 6 से 8 घंटे लेना जरूरी है | इसके अलावा प्रतिदिन व्यायाम, साफ सफाई, शुद्ध और ताजा भोजन, धूम्रपान का सेवन न करना समेत  अन्य जरूरी आदतों को को अपने दैनिक जीवन में जरूर शामिल करना चाहिए, इससे मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं से बचा जा सकता है | मानसिक स्वास्थ्य कार्यकर्ता उमेश भारद्वाज ने जनसामान्य को मानसिक बीमारियों के लक्षणों जैसे- नींद न आना, उलझन, घबराहट, मिर्गी के दौरे, डिप्रेशन, सिर में दर्द, चक्कर आना, आत्महत्या के विचार आना,अपने आप से बात करना, शक करना, भूत प्रेत की छाया दिखना, डर लगना, पढ़ाई में मन न लगना आदि के विषय में जानकारी दी | उन्होंने बताया कि आमजन मानसिक स्वास्थ्य सम्बन्धी चिकित्सकीय उपचार व परामर्श के लिए जिला चिकित्सालय गोण्डा में सुबह आठ बजे से दोपहर दो बजे तक आने की सलाह दी | 


डॉ भाष्कर ने बताया कि इसके अलावा उन्होंने शिविर में उपस्थित लोगों को फॉलोअप वा परामर्श के लिए जिला चिकित्सालय के मानसिक स्वास्थ्य हेल्प लाइन नंबर 6392540889 वा राष्ट्रीय स्तर किसी मानसिक समस्या के परामर्श हेतु टेली मानस हेल्प लाइन नंबर 14416 पर संपर्क कर सलाह ली जा सकती है| शिविर में साइकेट्रिक नर्स कमला मिश्रा द्वारा मरीजों को दवा का वितरण किया गया | शिविर में मरीजों की ब्लड प्रेशर , मधुमेह की जांच स्टाफ नर्स तुषार डेनियल द्वारा की गई | 

डॉ आदित्य गौड़ ने  62 विभिन्न प्रकार के मानसिक रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर चिकित्सकीय उपचार प्रदान किया गया|


इस मौके पर पी एच सी झिलाही के समस्त स्टाफ ,बी0पी 0एम0 सुरेश कुमार ,बी0सी0पी 0एम0चंचल राम , आशा व एएनएम उपस्थित रहीं |

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे