Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

नौ दिवसीय श्री चंडी महायज्ञ संगीतमयी कथा का हवन पूजन के बाद हुआ समापन, विशाल भंडारे का किया गया आयोजन



जनक राम वर्मा 

अलावल देवरिया गोण्डा। झंझरी ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम भमैचा में 24 फरवरी से प्रारंभ नौ दिवसीय श्री चण्डी महायज्ञ का शनिवार को हवन पूजन के बाद हुआ समापन। यह कार्यक्रम क्षेत्रवासियों के सहयोग आयोजित था।श्री चंडी महायज्ञ के नववें दिन शनिवार को आसपास व दूरदराज के ग्रामीणों ने पहुँचकर यज्ञ भगवान की पूजा- अर्चना किया। यज्ञशाला की परिक्रमा एवं प्रसाद चढ़ावा किया। प्रबन्धक शिव कुमार शुक्ला ने बताया कि ग्राम भमैचा में नौ दिवसीय श्री चंडी महायज्ञ आयोजित किया गया था। जहाँ पर नित्य प्रति हवन पूजा अर्चना के साथ संगीतमय श्रीराम कथा आयोजित हो रहा था। गदत्त महायज्ञ में अयोध्या धाम व अन्य धामों से आये हुए सन्त महात्माओं के मुखबिन्दु से कथा प्रवचन में ग्रामीणों की काफी भीड़ उमड़ रहती थी। सायंकाल कथा सत्संग में आसपास क्षेत्र के नर नारी पहुँचकर श्रीराम कथा में हिस्सा ले रहे थे। वैदिक मंत्रोच्चारण व नित्य प्रति हवन पूजन एवं यज्ञ भगवान के गगनभेदी जयकारे से सम्पूर्ण क्षेत्र भक्तिमय बना हुआ था। जिसका समापन शनिवार को हवन पूजन के बाद हुआ और ग्राम वासियों व क्षेत्रवासियो ने हजारों की संख्या में विशाल भंडारे में पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे