Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

जेपीसी जांच से ही अडानी समूह के करोड़ो के घोटाले की सामने आयेगी सच्चाई:प्रमोद तिवारी



कुलदीप तिवारी 

लालगंज, प्रतापगढ़। राज्यसभा में कांग्रेस के उपनेता प्रमोद तिवारी ने श्रीराम नवमी पर लोगों से मुलाकात कर सामाजिक सदभाव को बढाने के लिए संकल्पबद्ध होने का आहवान किया। वहीं श्री तिवारी ने क्षेत्र भ्रमण के दौरान लोगों को नवरात्र मे मां सिद्धिदात्री के पूजन अर्चन मे सुख एवं शांति तथा समृद्धि की शक्ति मिलने को लेकर स्वयं तथा विधायक आराधना मिश्रा मोना की ओर से मंगलकामनाएं प्रकट करते दिखे। उन्होने कहा कि भगवान श्रीराम के जीवन की लोक मर्यादा के दर्शन में हमें सत्य तथा विनम्रता को आत्मसात करने की प्रेरणा मिला करती है। वहीं उन्होनें कहा कि देवी दुर्गा के अवतार व श्रीराम के आदर्श चरित्र में समाज को अहंकार तथा अत्याचार के खिलाफ संघर्ष की भी ऊर्जा मिला करती है। भ्रमण के दौरान कार्यकर्ताओं से रूबरू होते हुए राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी ने कहा कि राहुल गांधी की भारत जोडो यात्रा से घबरायी भाजपा ने सत्ता खोने के भय में संसद में राहुल गांधी के भाषण को रोकने के लिए ऐन केन प्रकारेण अलोकतांत्रिक रास्ता अख्तियार कर राहुल की सदस्यता समाप्त करने का ताना बाना बुना। श्री तिवारी ने कहा कि यह पहली बार संसद मे देखने को मिल रहा है कि भाजपा वहां ऐसा वातावरण बनाए हुए है कि तेरह मार्च से सदन का सत्र नही चल पा रहा है। उन्होने कहा कि कांग्रेस समेत समूचा विपक्ष अडानी के द्वारा देश की गाढी कमाई की करोडो की लूट की जेपीसी मांग पर इसलिए अडा है क्योंकि देश को पता चले कि घोटाले मे अडानी समूह के साथ सरकार मे बैठे किन लोगो ने नियमो की अनदेखी कर उसको शिथिल करके अडानी समूह को अनुचित लाभ पहुंचाने के कार्य किये है। उन्होने यह भी कहा कि राहुल गांधी की सदस्यता को समाप्त करने के फैसले को कांग्रेस जनता की अदालत मे भी मजबूती के साथ ले आयी है। वही उन्होने कहा कि कांग्रेस को न्यायपालिका पर पूरा भरोसा और विश्वास है और हम इस दोषपूर्ण निर्णय के खिलाफ अपील करेगे। राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने लालगंज बाजार मे हाल ही मे एक दुकान मे लगी आग से नुकसान का भी जायजा लिया। उन्होने पीडित व्यापारी राजू मोदनवाल को हर संभव सहयोग का भरोसा भी दिलाया। सांगीपुर वार्ड मे वह संयुक्त अधिवक्ता संघ के महामंत्री शेष तिवारी तथा सभासद करूणाशंकर दुबे व अझारा जैनपुर में अशर्फी लाल मिश्र के संयोजन मे आयोजित धार्मिक अनुष्ठान में भी शामिल हुए। अधिवक्ता शेष तिवारी के संयोजन में आचार्य विद्याभूषण शुक्ल के द्वारा सांसद प्रमोद तिवारी को लोकमंगल सम्मान भी सौपा गया। श्रीरामनवमी पर बाबा घुइसरनाथ धाम मे मत्था टेककर सांसद प्रमोद ने लोक कल्याण की कामना की। इस मौके पर प्रतिनिधि भगवती प्रसाद तिवारी, चेयरपर्सन प्रतिनिधि संतोष द्विवेदी, मीडिया प्रभारी ज्ञानप्रकाश शुक्ल, आशीष उपाध्याय, केडी मिश्र, छोटे लाल सरोज, अवधेश सिंह, प्रभात ओझा, सुधाकर पाण्डेय, देवी प्रसाद मिश्र, अजय शुक्ल गुडडू, रिंकू सिंह परिहार, दृगपाल यादव, रामकृपाल पासी आदि रहे। इसके पूर्व सांसद प्रमोद तिवारी ने संग्रामगढ़ पैतृक गांव में भी श्रीरामनवमी पर आयोजित समारोह में शामिल हुए। वहीं उन्होने पैतृक आवास पर पहुंचे लोगों की समस्याओं की भी सुनवाई की। यहां अवनीश, पुष्पा, राजेश तिवारी बाबा आदि रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे